कौमी एकता दल के सपा में विलय को लेकर परिवार में कोई नाराजगी नहीं: अखिलेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 23 जून 2016

कौमी एकता दल के सपा में विलय को लेकर परिवार में कोई नाराजगी नहीं: अखिलेश

no-resentment-in-the-family-on-merger-of-qaumi-ekta-dal-in-sp
लखनऊ 23 जून, उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित विधायक मुख्तार अंसारी के कौमी एकता दल की समाजवादी पार्टी (सपा) में विलय को लेकर मुलायम सिंह यादव परिवार में मतभेद की आ रही खबरों को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि इस मुद्दे को लेकर परिवार में न/न तो मतभेद और न/न ही कोई नाराज है। श्री यादव ने मंत्रिमण्डल की बैठक के बाद पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि कौमी एकता दल के सपा में विलय को लेकर परिवार में कोई मतभेद नहीं है। विलय के बाद माध्यमिक शिक्षामंत्री बलराम यादव को मंत्रिमण्डल से बर्खास्त किये जाने के बाद खबरें आ रही थीं कि विलय को लेकर मुख्यमंत्री अपने पिता और सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से नाराज हैं और इसीलिए बलराम यादव की बर्खास्तगी की गयी है। बलराम यादव ने कौमी एकता दल का सपा में विलय के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। कहा जा रहा था कि मुख्यमंत्री इसी वजह से माध्यमिक शिक्षामंत्री से नाराज थे। उन्होंने कहा कि यह पार्टी के अन्दर का फैसला है। पार्टी जो फैसला ले लेती है उसे सभी को मानना पडता है। उन्होंने कहा कि बलराम यादव के बारे में फैसला लिया जा चुका है अब इस बारे में वह कुछ नहीं बोल सकते। कौमी एकता दल के विलय के दिन मुख्यमंत्री ने जौनपुर में कहा था कि सपा में किसी का विलय नहीं होने जा रहा है और न ही दागियों की सपा में कोई जगह है।

कोई टिप्पणी नहीं: