संरा ने की उत्तरी कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण की निंदा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 23 जून 2016

संरा ने की उत्तरी कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण की निंदा

un-condemned-north-korean-missile-launch
संयुक्त राष्ट्र, 23 जून, संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने उत्तरी कोरिया द्वारा मिसाइल प्रक्षेपण की घटना पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक से पहले आज कहा कि उत्तरी कोरिया द्वारा हाल ही में किये गये बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण शर्मनाक और गैर-जिम्मेदाराना कृत्य है। श्री मून के प्रवक्ता फरहान हक ने बताया, “उत्तर कोरिया द्वारा लगातार परमाणु हथियारों और बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण करने से उसकी सुरक्षा व्यवस्था में कोई खास बदलाव नहीं होगा और वहां रह रहे नागरिकों की जिंदगी में कोई सुधार नहीं होगा।” उन्होंने कहा, “इस तरह की कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय समुदाय के नियमों का उल्लंघन है आैर यह शर्मनाक और गैर-जिम्मेदाराना कृत्य है।” गौरतलब है कि कल उत्तर कोरिया ने लगातार दो मिसाइलों का प्रक्षेपण किया था। हालांकि दोनों मिसाइलों का प्रक्षेपण विफल रहा और यह जापान के समुद्र में जा गिरा।

कोई टिप्पणी नहीं: