इस्लामाबाद 28 जून, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि भारत के साथ संबंधों के सामान्य होने की अधिक उम्मीद नहीं है। श्री अजीज ने कल यहां संवाददाताओं से कहा कि दोनों देशों के संबंधों में सुधार नहीं होने का कारण यह है कि भारत अपनी ही शर्तो पर संबंधों को सुधारना चाहता है जो पाकिस्तान को स्वीकार नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ संबंधों को सामान्य बनाने के लिए भारत के साथ बातचीत करना चाहता है किन्तु वह इस बातचीत से कश्मीर के मुद्दे को अलग रखने के सुझाव को स्वीकार नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि उन्हें निकट भविष्य में संबंध सुधार की दिशा में कोई प्रगति होती दिखाई नहीं दे रही है लेकिन इस स्थिति के बावजूद हमें प्रयास करना चाहिये कि दोनों देशों के बीच तनाव में वृद्धि बढ़ी है और तनाव की स्थिति आने पर उसे नियंत्रित करने का प्रयास किया जाय। उन्होंने अफगानिस्तान की चर्चा करते हुए कहा कि वहाँ शांति प्रक्रिया शुरू होने की संभावना अच्छी नहीं है। तालिबान नेता मुल्ला अख्तर मंसूर के मारे जाने की घटना के बाद अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया की संभावना क्षीण हुई है।
बुधवार, 29 जून 2016
भारत के साथ संबंध सुधार की अधिक उम्मीद नहीं : सरताज अजीज
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें