भारत के साथ संबंध सुधार की अधिक उम्मीद नहीं : सरताज अजीज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 29 जून 2016

भारत के साथ संबंध सुधार की अधिक उम्मीद नहीं : सरताज अजीज

pakistan-india-ties-not-improving-anytime-soon-aziz
इस्लामाबाद 28 जून, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि भारत के साथ संबंधों के सामान्य होने की अधिक उम्मीद नहीं है। श्री अजीज ने कल यहां संवाददाताओं से कहा कि दोनों देशों के संबंधों में सुधार नहीं होने का कारण यह है कि भारत अपनी ही शर्तो पर संबंधों को सुधारना चाहता है जो पाकिस्तान को स्वीकार नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ संबंधों को सामान्य बनाने के लिए भारत के साथ बातचीत करना चाहता है किन्तु वह इस बातचीत से कश्मीर के मुद्दे को अलग रखने के सुझाव को स्वीकार नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि उन्हें निकट भविष्य में संबंध सुधार की दिशा में कोई प्रगति होती दिखाई नहीं दे रही है लेकिन इस स्थिति के बावजूद हमें प्रयास करना चाहिये कि दोनों देशों के बीच तनाव में वृद्धि बढ़ी है और तनाव की स्थिति आने पर उसे नियंत्रित करने का प्रयास किया जाय। उन्होंने अफगानिस्तान की चर्चा करते हुए कहा कि वहाँ शांति प्रक्रिया शुरू होने की संभावना अच्छी नहीं है। तालिबान नेता मुल्ला अख्तर मंसूर के मारे जाने की घटना के बाद अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया की संभावना क्षीण हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: