वाशिंगटन, 08 जून, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज फ्रांस की राजधानी पेरिस से लेकर पंजाब के पठानकोट समेत विश्व भर में हुए आतंकवादी हमलों की निंदा करते हुए पाकिस्तान को 2008 में मुंबई और इस वर्ष पठानकोट में हुए आतंकवादी हमले के दोषियों के खिलाफ कारवाई करने को कहा है। द्विपक्षीय बैठक के बाद दाेनों देशों की ओर से जारी संयुक्त वक्तव्य में कहा गया कि भारत और अमेरिका ने आपस में और अन्य देशों के साथ मिलकर दुनिया में कहीं भी आतंकवादी हमलों को अंजाम देने वालों तथा उन्हें मदद देने वाले बुनियादी ढांचे के खिलाफ कार्रवाई के लिए अपनी कोशिशों को दोगुना करने का संकल्प लिया।
संयुक्त वक्तव्य में दोनों देशों ने आतंकवादी संगठन अल कायदा, इस्लामिक स्टेट,जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा,डी कंपनी और उनके सहयोगियों के खिलाफ सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता जतायी। इस संबंध में दोनों देशों ने अगली अमेरिका-भारत संयुक्त आतंकवाद विरोधी कार्यबल के लिये अपने अधिकारियों को उन नये क्षेत्रों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है जिनमें सहयोग की संभावनाएं हैं। वक्तव्य में दोनों देशों के नेताओं ने आतंकवाद को पूरी तरह उखाड़ फेंकने के लिये सहयोगपूर्ण कदम उठाने का आह्वान किया है। अमेरिका-भारत संयुक्त आतंकवाद विरोधी सहयोग को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानते हुये दोनों नेताओं ने आतंकवाद संबंधित सूचना को साझा करने की व्यवस्था को अंतिम रूप दिये जाने की सराहना की। श्री मोदी और श्री ओबामा ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर संयुक्त राष्ट्र के समग्र समझौते पर अपने समर्थन की पुष्टि करत हुये कहा कि इसकी सहायता से आतंकवाद के खिलाफ अंतराष्ट्रीय सहयोग के ढांचे को मजबूत किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें