मोतिहारी,10 जून, रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज यहां चम्पारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष में मोतिहारी-आनंदविहार चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के बाद एक कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और राज्य की उन्नति के लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे । श्री प्रभु ने नयी ट्रेन के शुभारंभ के बाद पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में एस एम कॉलेज परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में चम्पारण सत्याग्रह के शुभारंभ के अलावा रेलवे की कई योजनाओं की रिमोट से शुरुआत करने के बाद कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की हार के बावजूद राज्य के विकास के प्रति केन्द्र सरकार की सोच में कोई परिवर्तन नहीं आया है । रेल मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने राज्य में दो नये रेल कारखानों की स्थापना के लिये 40 हजार करोड़ रूपये दिये हैं । नये कारखाने स्थापित होने से युवाओं के लिये रोजगार के प्रचुर अवसर उत्पन्न होंगे । उन्होंने कहा कि तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कार्यकाल में नयी रेल लाइन बिछाने का काम काफी मंद था लेकिन उनके रेल मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद से इसमें खासी तेजी आयी है । उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य रेल लाइन बिछाने के मामले में नये कीर्तिमान स्थापित करना है ।
इस मौके पर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि केन्द्र में यदि अब भी संप्रग सरकार होती तो रेलवे की हालत बिहार राज्य पथ परिवहन निगम जैसी हो जाती ।जनता ने सही वक्त पर देश की बागडोर श्री नरेन्द मोदी को सौंप दी जिससे रेलवे आज नित्य नयी-नयी ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि श्री प्रभु के कार्यकाल में रेल बजट देश की जरुरतों को ध्यान में रखकर बनाया जाता है । उसमें आम जनता के हितों का पूरा ख्याल रखा जाता है । इससे पूर्व रेल मंत्री ने बापू धाम मोतिहारी स्टेशन से आनंद विहार लिये नयी ट्रेन चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । श्री प्रभु ने बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के निकट सड़क उपरिगामी पुल,बेगूसराय के पूर्वी छोर पर सड़क उपरिगामी पुल,पिपराहां स्टेशन का क्रासिंग स्टेशन में परिवर्तन और बनमनखी-पूर्णिया खंड आमान परिवर्तन के बाद ट्रेन सेवाओं का रिमोट से शुभारंभ किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें