प्रसाद और संधू ने भी किया कोच पद के लिये आवेदन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 9 जून 2016

प्रसाद और संधू ने भी किया कोच पद के लिये आवेदन

prasad-sandhu-apply-for-coach
नयी दिल्ली, 08 जून, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद और 1983 विश्वकप विजेता टीम के सदस्य रहे तेज गेंदबाज बलविंदर सिंह संधू ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन किया है। प्रसाद और संधू से पहले टीम इंडिया के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मौजूदा चयनसमिति के अध्यक्ष संदीप पाटिल भी मुख्य कोच पद के लिये आवेदन कर चुके हैं। प्रसाद आैर संधू अब शास्त्री तथा पाटिल को कोच पद के लिये चुनौती देंगे। मीडिया खबरों के मुताबिक 59 वर्षीय बलविंदर सिंह ने सात जून रिपीट जून को ही ईमेल के ज़रिए बीसीसीआई को कोच पद के लिए आवेदन दिया था और अब उन्होंने हार्ड कॉपी भी जमा कर दी है। उन्होंने कहा,“ मुझे पता है कि कोच पद के लिए मेरे अलावा मेरे पुराने साथी संदीप पाटिल और रवि शास्त्री ने भी आवेदन दिया है। मैं अपने साथियों को शुभकामनाएं देता हूं। संदीप को मैं बहुत वर्षाें से जानता हूं और जहां तक रवि का सवाल है तो हम यूनिवर्सिटी के दिनों से साथ क्रिकेट खेले थे।” 

संधू ने टीम इंडिया के लिए अाठ टेस्ट और 22 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने 1983 विश्वकप के फ़ाइनल मुक़ाबले में टीम इंडिया को पहली विकेट दिलाई थी, जब उन्होंने अपनी इनस्वींग पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज गॉर्डन ग्रीनीज को क्लीन बोल्ड कर दिया था। संधू के अलावा पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी मुख्य कोच पद के लिये अावेदन कर दिया है। बीसीसीआई की जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष प्रसाद दोबारा कोचिंग की भूमिका निभाने को लेकर उत्सुक हैं। वह 2007 से 2009 तक टीम इंडिया के कोच रह चुके हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी रॉयल चेलैंजर्स बेंगलुरु के भी काेच हैं। भारत ने महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में जब 2007 में पहला ट्वंटी-20 विश्वकप जीता था, तो उस वक्त प्रसाद गेंदबाजी कोच थे। प्रसाद ने भारत के लिये 33 टेस्ट और 161 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 96 और 196 विकेट लिये हैं। वर्ष 1999 विश्वकप में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट झटके थे। बीसीसीाअाई ने आवेदन करने का अंतिम तारीख 10 जून तय कर रखी है। 

कोई टिप्पणी नहीं: