गुवाहाटी, 08 जून, स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुआ के दो शानदार गोलों की बदौलत भारत ने लाओस को 6-1 से रौंद कर वर्ष 2019 में यूएई में होने वाले एएफसी एशिया कप के क्वालिफायर्स में जगह बना ली है। कोच स्टीफन काेंस्टेंटाइन की निगरानी में पहला चरण 1-0 जीतने वाली भारतीय टीम ने दूसरा चरण जीतने के साथ ही कुल स्कोर 7-1 कर लिया। इसके साथ ही टीम ने एएफसी एशियन कप के क्वालिफायर्स में प्रवेश कर लिया। भारत की तरफ से लालपेखलुआ (43वें और 73वें मिनट), सुमीत पासी (45), संदेश झिंगन (48), मोहम्मद रफीक (85) और पर्दापण मुकाबला खेल रहे फुल्गान्सो कार्दोजो (89) ने गोल दागे। प्लेआफ की इस जीत से भारत ने एशियन कप के लिए क्वालीफाई करने वाली 12 टीमों में स्थान बना लिया है जबकि 12 अन्य टीमों का निर्णय होना बाकी है।
गुरुवार, 9 जून 2016
भारत ने लाओस को 6-1 से रौंदा
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें