केन्द्रीय कारा में व्याप्त कुव्यवस्था पर भाकपा की चिंता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 17 जून 2016

केन्द्रीय कारा में व्याप्त कुव्यवस्था पर भाकपा की चिंता

cpi logo
पटना, 17 जून।  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिवमंडल के सदस्य जानकी पासवान और अखिलेष कुमार ने आज यहां संयुक्त रूप से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में गया केन्द्रीय कारा में व्याप्त कुव्यवस्था एवं वहां के कैदियों की परेषानियों पर गहरी चिन्ता व्यक्त की है। दोनों कम्युनिस्ट नेताओं जानकी पासवान और अखिलेष कुमार ने कहा है कि बिहार की सभी जेलों में कुव्यवस्था के कारण वहां के कैदियों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। सभी जेलों में क्षमता से अधिक कैदी रखे जाते हैं और आवष्यकता से बहुत कम उन्हें आवष्यक सुविधाएँ उपलब्ध है। 

उन कम्युनिस्ट नेताओं ने खास तौर से गया केन्द्रीय कारा की कुव्यवस्था की चर्चा करते हुए कहा है कि गया केन्द्रीय कारा में पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं है। भोजन बनाने से उत्पन्न जेल में प्रदूषण की गंभीर समस्या पैदा हो गई है और कैदी घूटघूट उन परेषानियों को बर्दाष्त कर रहे है। शौचालय की भी बहुत बुरी हालत हैं। साफ-सफाई की उचित व्यवस्था नहीं है। तीन सालों से कैदियों को नया वस्त्र नहीं दिया गया है। बीमार कैदियों के लिए चिकित्सा की समुचित व्यवस्था का अभाव है। इस दमघोंटू वातारण में एक कैदी की मौत हाल ही में हो गई हैं। इसके बावजूद जेल अधिकारियों और राज्य सरकार के कानों पर जूं भी नहीं रंेग रही है। 
मजबूर होकर गया केन्द्रीय कारा के कैदी आन्दोलन पर उतर आये हैं। पिछले कई दिनों से इनकी भूख हड़ताल जारी है। जेल प्रषासन और राज्य सरकार इनकी मांगों पर विचार करके उचित सुधार करने के बजाय कैदियों पर जेल से भागने की साजिष का आरोप लगा रहे हैं। इन कम्युनिस्ट नेताओं ने कैदियों की जायज मांगों का समर्थन किया है और सरकार से मांग की है कि आन्दोलनकारी कैदियों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करे और उन समस्याओं का हल करें। 

कोई टिप्पणी नहीं: