राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली शुद्धीकरण अभियान
निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू किये गये राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली शुद्धीकरण अभियान आगामी 31 अगस्त या उससे पूर्व पूर्ण कर लिया जायेगा। अभियान में जो लक्ष्य और उद्देश्य निर्धारित किये गये हैं, उनमें निर्वाचक नामावली सम्बन्धी गतिविधियां सम्मिलित की गई हैं। इनमें निर्वाचक जनसंख्या अनुपात और लिंग अनुपात की कमियां दूर करने के साथ ही 18-19 वर्ष आयु समूह में नामांकन को बढाना तथा फोटो निर्वाचक नामावली का शत-प्रतिशत कव्हरेज सुनिश्चित करना शामिल है। अभियान के तहत आवश्यकता होने पर धुंधली, खराब गुणवत्ता तथा गैर-मानव छवियों को बदलकर अच्छी गुणवत्ता वाली फोटो सुनिश्चित की जायेगी। निर्वाचक नामावली में विभिन्न अशुद्धियों, त्रुटियों की पहचान करके आईटी टूल्स के प्रयोग द्वारा उनमें सुधार तथा निर्वाचक डाटाबेस में आवश्यक संशोधन किये जायेंगे। लाभप्रद रूप से आईटी एप्लीकेशनों का प्रयोग करके निर्वाचक नामावली से किसी भी मृत या स्थानान्तरित या बहुल प्रविष्टियों को हटाया जायेगा।
एक जुलाई से चलेगा राज्य स्तरीय स्कूल बस चेकिंग अभियान
प्रदेश सहित सीहोर जिले में भी 1 से 15 जुलाई 2016 तक स्कूल बसों की चेकिंग का अभियान चलाया जायेगा। इस आशय के निर्देश संबंधित अधिकारियों को जारी कर दिये गये हैं। निर्देश में कहा गया है कि स्कूल बसों की सुरक्षा के लिए सर्वाच्च न्यायालय की जारी गाईड लाईन के अनुसार जुलाई के प्रथम पखवाडे में स्कूल बसों की चेकिंग का अभियान चलाकर गाईड लाइन का पालन सुनिश्चित किया जाए।
जिला चिकित्सालय में आक्सीजन खपत पर विशेष आॅडिट के निर्देश
- जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मंे की गई विभागीय समीक्षा
कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष डाॅ.सुदाम खाडे़ के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक गत दिवस संपन्न हुई। बैठक में जिला चिकित्सालय मंे स्थित नवजात शिशु गहन चिकित्सा ईकाई में आक्सीजन की अत्यधिक खपत होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने विगत 5 साल का विशेष आॅडिट कर जांच करने के निर्देश जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.दीलीप कटेलिहा एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.ए.के.जैन को दिए। बैठक में कार्यक्रमांे की तिमाही लक्ष्य अनुसार उपलब्धि प्राप्त नहीं करने वाले बीएमओ को सेक्टर स्तर पर बैठक आयोजित कर लक्ष्य पूरा किए जाने हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला कुष्ठ उन्मूलन अधिकारी डाॅ.आनंद शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.दिलीप कटेलिहा, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डाॅ.डीआर अहिरवार, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री राजीव सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.ए.के.जैन, आरएमओ डाॅ.सुधीर श्रीवास्तव, भोपाल से बीएसएम समन्वयक श्री शंकवार, डिप्टी मीडिया अधिकारी सुश्री उषा अवस्थी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री जुनेद कमाल, जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेश कुमार सहित समस्त बीएमओ एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय मंे स्थित नवजात शिशु गहन चिकित्सा ईकाई की समीक्षा की गई जिसमें स्वीकृत बजट से अधिक खर्च आक्सीजन खपत पर किया गया है। इस पर सीएमएचओ द्वारा स्पेशन आॅडिट किए जाने के निर्देश जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.दिलीप कटेेलिहा को दिए है। समीक्षा के दौरान यह भी स्पष्ट हुआ कि खपत विगत कुछ वर्षों से ही अत्यधिक बढ़ी है जिस पर विगत 5 सालों का रिकार्ड जांच किए जाने के निर्देश दिए गए है। जननी वाहनों द्वारा हितग्राहियों को अस्पताल छोड़ने तथा वापस उनके निवास तक ले जाने के लेकर भी काफी विसंगतियां है। बैठक मंे यह बात भी सामने आई कि भुगतान की स्थिति रजिस्टर मंे दर्ज मरीजों की संख्या से अधिक सामने आ रही है जिस पर राज्य स्तर से भी आपत्ति दर्ज की गई है। इस संबंध में जननी वाहनों के समस्त रिकार्ड के सूक्ष्म जांच के निर्देश जिला स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गए है। समीक्षा के दौरान पाया गया कि समस्त ब्लाॅकों मंे पदस्थ सुपरवाईजर्स की भूमिका स्वास्थ्य कार्यक्रमांे में नगण्य है जिस पर लक्ष्य अनुरूप कार्य नहीं करने वाले सुपरवाईजर्स के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश समस्त बीएमओ को दिए गए सेक्टर चिकित्सकों को भी निर्देशानुसार क्षेत्र में भ्रमण किए जाने एवं भ्रमण रिपोर्ट से वरिष्ठ कार्यालय को अवगत कराए जाने के निर्देश भी समस्त बीएमओ को दिए गए। बुदनी ब्लाॅक में पदस्थ आरबीएसके ए व बी टीम द्वारा लक्ष्य अनुरूप कार्यवाही नहीं किए जाने पर टीम मंे शामिल चिकित्सा दल के विरूद्ध नोटिस जारी किए जाने तथा इछावर मंे कार्यरत आरबीएसके की ए टीम के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश प्रभारी अधिकारी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम को सीएमएचओ द्वारा दिए गए। परिवार कल्याण कार्यक्रम में बुदनी ब्लाॅक द्वारा त्रैमासिक आनुपातिक लक्ष्य से कम उपलब्धि प्राप्त किए जाने पर बीएमओ को कड़ी फटकार लगाई गई। जिले मंे 82 चिकित्सकों,स्टाॅफ नर्सेस के पीपीआईयूसीडी में प्रशिक्षित होने के बावजूद भी आनुपातिक लक्ष्य से अत्यंत कम उपलब्धि पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश जिला परिवार कल्याण अधिकारी को दिए गए। बैठक में 21 जून से आयोजित बाल सुरक्षा माह में लक्ष्यअनुरूप सौ प्रतिशत बच्चों को विटीमिन ए की ख्ुाराक पिलाने तथा पर्याप्त प्रचार-प्रसार के निर्देश समस्त बीएमओ को दिए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें