राम मंदिर चुनावी मुद्दा नहीं : भाजपा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 12 जून 2016

राम मंदिर चुनावी मुद्दा नहीं : भाजपा

ram-temple-is-not-election-issue
इलाहाबाद, 12 जून, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण ‘आस्था का मामला’ है, न कि यह चुनावी या राजनीतिक मुद्दा। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के उद्घाटन सत्र के बाद केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भाजपा के लिये चुनावों या राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विषय नहीं है। यह हमारे लिये आस्था का मामला है। उन्होंने कहा कि पार्टी की इस बारे में स्पष्ट नीति है कि राम मंदिर का निर्माण अदालत के आदेश या फिर आपसी सहमति से हो। एक सवाल के जवाब में उन्होने स्पष्ट किया कि कार्यकारिणी की बैठक में राम मंदिर के विषय पर कोई चर्चा नहीं होगी। उन्होंने यह भी साफ किया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान राम मंदिर का निर्माण मुद्दा नहीं होगा। उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुई घटनाओं को लेकर राज्य में सांप्रदायिक विद्वेष पैदा करने की कोशिश करने के आराेपों के बारे में पूछे जाने पर श्री प्रसाद ने कहा कि ये घटनायें राज्य में कानून व्यवस्था संभालने में अखिलेश यादव सरकार की विफलता का मामला है जिसके लिये भाजपा को कतई दोष नहीं दिया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: