रांची, 17 जून, झारखंड में खंडवाल, खंडाईत समाज की जातिगत विसंगतियों को दूर करने का काम प्रारंभ हो चुका है और इस सिलसिले में आज समाज के दर्जनों लोगों की गवाही राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग मे हुई। इससे पूर्व खंडवाल, खंडाईत समाज के लोगों ने राज्य के पूर्व गृह सचिव और आदिवासी सलाहकार परिषद के सदस्य जेबी तुबिद से मुलाकात कर उनका आभार प्रकट किया। श्री तुबिद ने कहा कि गवाही की प्रक्रिया पूरी होने के बाद समाज की जातिगत विसंगतियों को दूर करने का काम संभव हो सकेगा। इससे पूर्व विगत 27 मई को श्री तुबिद के नेतृत्व मे समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की थी। उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर विसंगतियों को दूर करने का अनुरोध किया गया था। तब मुख्यमंत्री ने इन विसंगतियों को एक महीने के अंदर दूर कराने का आश्वासन दिया था। शुक्रवार को हुई गवाही इसी सिलसिले में दर्ज की गयी। खंडाईत.खंडवाल समाज के युवाओं को इन विसंगतियो के कारण जाति प्रमाण पत्र मिलने में दिक्कत होती थी। इसका असर उनके नियोजन पर भी पड़ता था।
शनिवार, 18 जून 2016
पिछड़ा वर्ग आयोग में हुई खंडाईत खंडवाल की गवाही
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें