सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (04 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 4 जून 2016

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (04 जून)

दिव्यांगोें के लिये लगेेंगे विशेष रोजगार शिविर- डाॅ.सुदाम खाड़े
  • ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के समापन पश्चात क्रियान्वयन के लिये बैठक हुई आयोजित

sehore news
दिनांक 14 अपै्रल से 31 मई 2016 तक आयोजित किये गये ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत चिन्हांकित 25 बिन्दुओं के क्रियान्वयन रणनीति की समीक्षा बैठक जिला पंचायत के सभा कक्ष में कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाड़े की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सीहोर के साथ समस्त विभाग प्रमुख, अनुविभगीय अधिकारी, राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सहायक यंत्री, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, मनरेगा, सहायक विकास विस्तार अधिकारी के साथ संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित हुये। बैठक में डाॅ. खाड़े ने बताया कि ग्राम उदय से भारत उदय अभियान प्रत्येक वर्ष संचालित किया जायेगा तथा अभियान के दौरान चिन्हांकित गतिविधियों का क्रियान्वय रणनीति बनाकर वर्षभर किया जावेगा। अभियान के दौरान विभिन्न विभागों के अंतर्गत चयनित गतिविधियों एवं हितग्राहियों की जानकारी प्रत्येक ग्राम पंचायत तथा जनपद पंचायत स्तर संधारित कर कार्यवाही की जाये। समग्र, पेंशन, मनरेगा एवं स्वर्श पोर्टल पर ग्राम पंचायत सचिव एवं जीआरएस के पास उपलब्ध आधार नंबर, मो. नंबर एवं बैंक खाता नं. शत-प्रतिशत सीडिंग कराया जाये। जनपद पंचायत एवं जिला स्तर पर विभिन्न योजनाओं के लाभंावित हितग्राहियों का सम्मेलन आयोजित किया जावेगा। डाॅ. खाड़े ने बैठक में निर्देशित किया कि 30 जून तक आवास माह के रूप में मनाया जायेगा। वित्तीय वर्ष 2011-12 से 2015-16 तक प्रत्येक हितग्राही को द्वितीय किश्त प्रदाय करते हुये फोटो सहित पूर्णता प्रमाण पत्र अपलोड किया जाये साथ ही तहसीलदारों को आवासहिनों की सूची दी जाये ताकि आवासहिनों के लिये आबादी क्षेत्र घोषित कर भूमि उपलब्ध करायी जा सके।माह की 9, 10 एवं 11 तारीख को पेंशन वितरण दिवस के रूप में मनाते हुये कार्य किया जायेगा। ग्राम पंचायतों एवं बैंको में उक्त दिनांको में पेंशन हितग्राहियों को पेश्ंान का वितरण कार्य किया जायेगा। अवकाश का दिन होने पर आगे की तारीख पेंशन दिवस के रूप में मनायी जायेगी। डाॅ. खाड़े ने निदेर्शित किया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं बैंक में पेंशन वितरण दिवस का बोर्ड लगाया जाये। अंगुठे का निशान न लगने पर पेंशन धारियों को बैंक ग्राम पंचायत द्वारा प्रदाय किये गये प्रमाण पत्र के आधार पर पेंशन का वितरण करेगा। जनपद पंचायत आष्टा में ऐसे पेंशन धारियों के लिये ग्राम पंचायतों द्वारा निर्धारित प्रारूप में प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। निःशक्त जन पेंशन धारियों की देखभाल करने वाले व्यक्ति को प्रमाणित कर बैंक को सुचित किया जायेगा। जिससे निःशक्त जन व्यक्ति को बिना परेशानी उठाये पेंशन प्राप्त हो सके। डाॅ. खाड़े ने बैठक में निर्देशित किया कि दिव्यांग जनों के लिये विशेष रोजगार शिविर का आयोजन प्रत्येक विकास खण्ड में किया जायेगा। जिससे दिव्यांग जनों को रोजगार से जोड़कर आत्म निर्भरता की ओर लेजाया जा सके। प्रत्येक शाला को अतिक्रमण मुक्त कराते हुये विद्यार्थियों के द्वारा पौधरोपण कराने का कार्य कराया जाने के निर्देश डाॅ. खाड़े ने दिये साथ ही प्रत्येक जिले के स्टोनक्रेशर मालिकों को निर्देशित किया कि नियमानुसार स्टोनक्रेशर क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्य अनिवार्यतः कराये। उत्कृष्ट विद्यालयों में 11वी कक्षा में अध्ययनरत मैधावी विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये निःशुल्क कोचिंग दी जावेगी। जिसके लिये विद्यालयों में विद्यार्थियों के चिन्हांकन का निर्देश डाॅ. खाड़े ने दिये।जिले में प्रत्येक अधिकारी अब एक कुपोषित बच्चे के पोषण एवं पुर्नवास की जिम्मेदारी स्वेच्छा से उठायेगा। डाॅ. खाड़े ने जिला एवं जनपद स्तर के अधिकारियों से कहा कि एक कुपोषित बच्चे का चयन कर उसकी निगरानी एवं देखभाल की जिम्मेदारी लेने से जहां एक बच्चे का बचपन सुधरेगा वंही जिला कुपोषण के दंश से मुक्ती पायेगा।जिले में 2.95 लाख परिवारों को सर्वे कराते हुये पट्टा वितरण कराये जाने के निर्देश डाॅ. खाड़े ने दिये उन्होने कहा कि तहसीलदार, पटवारी एवं ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से सर्वे कराते हुये जिले के प्रत्येक परिवार को अनिवार्यतः पट्टा जारी किया जाये। एक भी परिवार गेर पट्टा धारी न हो। 

अनुसूचित जाति के बालक-बालिकाओं के लिए महर्षि बाल्मिकी प्रोत्साहन योजना

प्रदेश में अनुसूचित जाति के होनहार बालक-बालिकाओं के लिए महर्षि बाल्मिकी प्रोत्साहन योजना लागू है। इस योजना के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से आई.आई.टी में प्रवेश प्राप्त करने पर, एम्स प्रवेश परीक्षा उपरांत प्रवेश लेने पर, क्लेट प्रवेश परीक्षा उपरांत प्रवेश लेने पर तथा एन.डी.ए. परीक्षा उपरांत प्रवेश लेने पर परीक्षा के माध्यम से प्रवेश की पात्रता अर्जित कर अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को 50 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत कर प्रदान की जायेगी। अभ्यर्थी के माता-पिता पालक की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय सीमा अनुसूचित जाति पो.मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए समय-समय पर लागू अधिकतम सीमा होगी। वर्तमान में अधिकतम तीन लाख आय सीमा तक या तीन लाख से अधिक होने पर प्रावधानित राशि का 50 प्रतिशत की प्रोत्साहन राशि की पात्रता होगी। अनुसूचित जाति के बालक-बालिका वर्ष 2016-17 में इन विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का लाभ योजनांतर्गत प्राप्त कर सकते है।

रमजान माह में आधा घण्टे पहले कार्यालय छोडने की अनुमति

रमजान माह में मुस्लिम कर्मचारियों को आधा घण्टे पहले कार्यालय छोडने की अनुमति प्रदान की गई है। जारी आदेश के अनुसार 7 जून से रमजान माह प्रारंभ हो रहा है। इस संबध में शासकीय कार्यालयों एवं संस्थाओं में कार्यरत मुस्लिम कर्मचारियों को कार्यालय समय समाप्त होने के आधा घण्टे पहले कार्यालय छोडने की अनुमति प्रदान की गई है।  

जाति प्रमाण-पत्र को लेकर छात्रों को परेशन न किया जाये-एन.एस.यू.आई. सीहोर

sehore news
वर्ष 2016-17 सत्र के प्रवेश के लिये विद्यार्थियों की प्रिक्रिया प्रारम्भ हो गई है। जिसके लिये विद्यार्थियों से नवीन जाति प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है 80 प्रतिशत से उपर विद्यार्थियों के पास डिजिटल जाति प्रमाण-पत्र नहीं है स्थाई जाति प्रमाण-पत्र है एन.एस.यू.आई. जिलाध्यक्ष आनन्द कटारिया, महासचिव पियूष मालवीय ने बताया कि डिजिटल प्रमाण-पत्र बनवाने मे एक माह का समय लगता है जिससे नवीन प्रवेश लेने मे विद्यार्थियों को असुविधा का सामना करना पढ़ रहा है इस बात को लेकर छात्र हीतो मे भारतीय राष्ट्रिय छात्र संगठन ने विष्वविद्यालय प्रबंधन से मांग कि है की विद्यार्थियो को पुराने स्थाई जाति प्रमाण-पत्र मान्य किये जाये ताकि विद्यार्थियो को परेशानीयो का सामना न करना पडे। मांग करने वालो मे शुभम राठौर, प्रणय शर्मा, मनीष कटारिया, हर्ष ताम्रकार, दीपक सिसोदिया, मृदुल शर्मा, सोनु विष्वकर्मा, उत्तम जायसवाल, अजय वर्मा, निर्मल कोली, ऋषी कसोटिया, विकास राय, धमेन्द्र वर्मा, सुनील सेन, हेमन्त परमार, सुशील वर्मा, अरूण वर्मा, अनील गौस्वामी, विवके राय, धर्मेन्द्र गौस्वामी, मनीष मेवाडा,  विनीत त्यागी, बब्लु कलेशरिया, कमलेश यादव, गजेन्द्र सिसोदिया, पिंकेश कटारिया आदि उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: