विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (04 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 4 जून 2016

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (04 जून)

vidisha map
नटेरन का प्रभार श्री अहिरवार को 

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने नटेरन एसडीएम का अतिरिक्त प्रभार विदिशा एसडीएम श्री आरपी अहिरवार को सौंपा है। श्री अहिरवार उपखण्ड अधिकारी विदिशा के साथ-साथ उपखण्ड अधिकारी नटेरन के कार्यो को सम्पादित करेंगे। जारी आदेश में उल्लेख है कि नटेरन एसडीएम श्री मकसूद अहमद एक माह के प्रशिक्षण पर जिले से बाहर गए हुए है।

तैयारियों संबंधी बैठक छह को 

कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में छह जून को आपदा प्रबंधन संबंधी बैठक आयोजित की गई है जो टीएल बैठक के उपरांत कलेक्टेªट के सभाकक्ष में होगी। अतिवर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने की पूर्व तैयारियों की गहन समीक्षा उक्त बैठक में की जाएगी। सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि विभागीय तैयारियों एवं कार्ययोजना सहित नियत समय पर बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

समापन समारोह छह को

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह कार्यक्रम छह जून को आयोजित किया गया है। जिला खेल परिसर (स्टेडियम) में सांय पांच बजे से प्रारंभ होने वाले उक्त कार्यक्रम में उत्कृष्ट खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। जिला खेल अधिकारी श्रीमती वाणी साहू ने बताया कि जिले में ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एक मई से पांच जून तक जिला मुख्यालय एवं खण्ड मुख्यालय पर एक साथ किया गया था।

तहसीलदारों की नवीन पदस्थापना 

प्रशासकीय कार्यो की सुविधा दृष्टि को ध्यानगत रखते हुए कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले में पदस्थ तहसीलदारों की नवीन पदस्थापना के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेशानुसार तहसीलदार श्री शत्रुधन सिंह चैहान की नवीन पदस्थापना कुरवाई की गई है श्री चैहान को पठारी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। इसके अलावा श्री इसरार खाॅन को गंजबासौदा में तहसीलदार पद पर नवीन पदस्थापना की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: