सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (15 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 15 जून 2016

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (15 जून)

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आज, कलेक्टर करेंगे सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा

sehore map
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 16 जून 2016 को प्रातः 11 बजे कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति डाॅ.सुदाम खाडे़ की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। आयोजित बैठक में राष्ट्रीय कार्यक्रमों की वर्ष 2016-17 में प्रथम क्वाॅटर के लिए दिए गए समस्त लक्ष्य एवं उपलब्धि की समीक्षा कलेक्टर द्वारा की जाएगी। बैठक में समस्त नोडल अधिकारियों सहित समिति के अंतरविभागीय सदस्य, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, सिविल सर्जन, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जिला षिक्षा अधिकारी,महिला सषक्तीकरण अधिकारी, निजी संस्थाओं, निजी नर्सिंग होम के संचालकों सहित आईएमए के सदस्यों एवं समस्त बीएमओ को बैठक में आवष्यक समस्त जानकारी एवं लक्ष्य एवं उपलब्धि के साथ उपस्थित रहने के निर्देष दिए गए हंै। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा कलेक्टर द्वारा की जाएगी वहीं 21 जून से संचालित  होने वाले बाल सुरक्षा माह कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा भी बैठक में की जाएगी। बैठक में समस्त शासकीय एवं अषासकीय सदस्यों सहित निजी संस्थाओं के सदस्यों को भी उपस्थित रहने के लिए आवष्यक सूचना स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई है। बैठक में समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की सूक्ष्म कार्ययोजना सहित आज दिनांक तक प्राप्त की गई उपलब्धि की समीक्षा की जाएगी। इस सिलसिले में जिले के समस्त बीएमओ को सभी जरूरी जानकारियों के साथ बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देष दिए गए है। 
शालाओं में प्रवेशोत्सव आज

मध्यप्रदेश में स्कूल चलें हम अभियान का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। दूसरे चरण का मुख्य उद्देश्य स्कूलों में बच्चों का नामांकन एवं उपस्थिति सुनिश्चित करना है। यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा, जिसमें विभिन्न गतिविधि संचालित होंगी। शालाओं में प्रवेशोत्सव 16 जून को होगा। इस सिलसिले में राज्य शासन द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं। बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन के लिये जिला-स्तर पर विकासखण्ड समन्वयकों और जन-शिक्षा केन्द्र प्रभारियों को 16 जून के पहले प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रशिक्षण में इस बात पर जोर दिया जायेगा कि कोई भी बच्चा शाला में प्रवेश से न छूटे। प्रशिक्षण में संकुल प्राचार्य भी उपस्थित रहेंगे। शिक्षकों द्वारा शालाओं एवं बच्चों के पालकों से सम्पर्क करने की समय-सीमा   11 से 16 जून,2016 निर्धारित की गयी है। शिक्षक उन्हें प्रवेशोत्सव की जानकारी भी देंगे। 

राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली का शुद्धिकरण अभियान 31 अगस्त तक चलेगा

निर्वाचन प्रक्रिया की शुचिता प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचक नामावली के त्रुटिरहित होने पर निर्भर करती हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा आंकड़े संबंधी त्रुटियों तथा बहुल प्रविष्टियों को हटाने और पंजीकरण में सुधार लाने के लिए प्रभावी स्वीप योजनाओं के तहत निर्वाचक नामावली शुद्धिकरण का अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान 31 अगस्त 2016 तक चलाया जाएगा। अभियान के तहत सभी पात्र नागरिकों के पंजीकरण को शामिल करने के साथ साथ बार.बार आने वाली और बहुल प्रविष्टियों, मृत, स्थानांतरित और अनुपस्थित मतदाताओं की प्रविष्टियों को हटाया जाएगा। एपिक की त्रुटियों में संशोधन किया जाएगा और आंकड़े संबंधी अन्य त्रुटियों को भी ठीक किया जाएगा। जिन मामलों में फोटोग्राफ नहीं हैं, उनके फोटो एकत्रित किए जाएंगे। खराब गुणवत्ता वाली छवियों को अच्छी गुणवत्ता वाली छवियों से प्रतिस्थापित किया जाएगा। एस.आर. 2016 की कमियों को यथा संभव तरीके से दूर किया जाएगा।

तकनीकी एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये ऑनलाईन काउंसलिंग होगी

मध्यप्रदेश स्थित अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद्, नई दिल्ली द्वारा अनुमोदित तकनीकी संस्थानों में संचालित तकनीकी एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2016-17 में प्रवेश के लिये मौजूदा माह के द्वितीय सप्ताह में काउन्सलिंग प्रस्तावित है। बी.ई., बी.आर्क., बी.एचएमसीटी, इन्टीग्रेटेड एमसीएए एमबीए व एमसीए पाठ्यक्रम में ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश की प्रक्रिया संपादित होगी। विद्यार्थियों को सलाह दी गई है कि काउंसलिंग संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये केवल अधिकृत सहायता केन्द्रों (सूची सूची ूूूण्उचवदसपदमण्वतहण्पद पर उपलब्ध् पर उपलब्ध) से ही सम्पर्क करें। प्रदेश स्थित तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश की कार्यवाही केवल काउंसलिंग समिति संचालनालय तकनीकी शिक्षा मध्यप्रदेश द्वारा संचालित की जाती है। संस्थाएँ सीधे प्रवेश देने के लिये अधिकृत नहीं हैं। तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में मध्यप्रदेश के मूल निवासियों के साथ.साथ अन्य प्रदेश के अभ्यर्थियों के लिये भी सीट उपलब्ध हैं। बी.ई. पाठ्यक्रम के प्रथम. द्वितीय चरण की काउंसलिंग की कार्यवाही जेईई, मेन 2016 द्वारा जारी रेंक के आधार पर की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: