सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (30 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 30 जून 2016

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (30 जून)

स्वरोजगार प्रेरणा शिविर मे पहुंचे जिले भर से 150 दिव्यंाग हितग्राही
  • 2 माह मे प्रकरण तैयार कर स्वीकृत करे .. डाॅ0 सुदाम खाडे

sehore news
कलेक्टर डाॅ सुदाम खाडे के निर्देशानुसार जिला पंचायत एवं जिला उद्योग केन्द्र द्वारा दिव्यांग स्वरोजगार एवं प्रेरणा शिविर का आयोजन जिला पंचायत सभा कक्ष मे किया गया। शिविर मे जिले भर से 150 से अधिक दिव्यांगो ने पंजीयन करा कर विभिन्न विभागो द्वारा संचालित रोजगार एवं स्वरोजगार योजनाओ की जानकारी लेते हुये आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान दिव्यांग जनो को संबोधित करते हुये कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने कहा कि शासन द्वारा दिव्यांगो के लिए पेंशन एवं उपकरण प्रदाय योजना संचालित है। लेकिन यदि दिव्यांगजन स्वरोजगार योजनाओ से जुडकर आत्म निर्भर बनेंगे। 

यह विभाग देगे सहयोग - दिव्यांगजनो को आयोजित शिविर मे अधिक से अधिक योजनाओ की जानकारी एवं विभागो से जोडने के लिए कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने 13 विभागो को उद्यमी मित्र के रूप मे दिव्यांगो के साथ जुडकर उन्हे समस्त दस्तावेजीकरण कराते हुये लाभान्वित करने की जिम्मेदारी सौपी। इस दौरान जिला पंचायत मे संचालित योजनाओ की जानकारी के साथ परियोजना अधिकारी, आदिवासी विकास विभाग, अन्त्यव्यवसाई, खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, जिला उद्योग केन्द्र, अग्रणी जिला प्रबंधक बैक आफ इंडिया, आरसेटी प्रशिक्षण संस्थान, पिछडा वर्ग विभाग, निःशक्त जन कल्याण विभाग, नगरीय प्रशासन, जिला रोजगार कार्यालय एवं  अन्य संबंधित विभाग के आला अधिकारी उपस्थित रहे। जिला उद्योग केन्द्र, के अध्।िकारी श्री संजय अग्रवाल ने बताया की दिव्यांगो को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री माटी कला योजना की जानकारी देते हुये विभिन्न योजनाओ से संबंधित आवेदन उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय क्षेत्र के लिए पंजीकृत किये गये जिसे मंगलवार को आयोजित टास्क फोर्स कमेटी मे जो कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे की अध्यक्षता मे गठित है निगरानी करेगी। प्रत्येक गुरूवार को जिला रोजगार अधिकारी श्री विजेन्द्र विजोलिया द्वारा दिव्यांगजनो के लिए साप्ताहिक रोजगार मेले मे पृथक से व्यवस्था कर लाभान्वित किये जाने की जानकारी दी गई। 

विकासखण्ड नस0गंज एवं बुदनी मे होगा पृथक से आयोजन - डाॅ0 सुदाम खाडे ने निर्देशित किया कि दिव्यांग स्वरोजगार प्रेरणा शिविर का आयोजन बुदनी एवं नस0गंज के मध्य मे किया जावे। जिससे उस क्षेत्र के दिव्यांगजन शिविर से सहजता से उपस्थित हो सके। डाॅ0 खाडे मे उपसंचालक सामाजिक न्याय को निर्देशित किया कि उडान केन्द्र जिला विकलांग एवं पुर्नवास कार्यक्रम की जानकारी समस्त दिव्यांगो केा देते हुये पेंशन, उपकरण एवं बीमारी से संबंधित आवेदन प्राप्त कर तत्काल निराकृत करें।  

कोई टिप्पणी नहीं: