- आंदोलन के समर्थन में पहुँच कई रंगकर्मी, षिक्षक संघ के नेता।
पटना, 16 जून। आज आर्ट काॅलेज में जारी आन्दोलन के 47 वाँ दिन आर्ट काॅलेज बचाओं मोर्चा की ओर से व्याख्यान आयोजित किया गया, व्याख्यान का विषय ‘‘कला और समाजिक संघर्ष’’ था व्याख्यान में अपने विचार रखते हुए वरिष्ठ रंगकर्मी प्रो॰ जावेद अख्तर खाँ ने कहा कि कला समाजिक संघर्ष का एक अभिन्न हिस्सा है, समाजिक संघर्षों के दौरान ही कला का निर्माण होता है, और कला से समाजिक संघर्ष उन्नत होता है। समाजिक संघर्ष जहां मानव समाज का विकास की ओर ले जाता है वहीं कला उस विकास को प्रतिबिन्ति करता है।
आज जो कला महाविद्यालय के विद्यार्थियों पर जो हमले हुए है वो समाज के विकास पर हमले है। वहीं ए.आई.एस.एफ के राष्ट्रीय महासचिव विष्वजीत कुमार ने कहा कि कला महाविद्यालय में छात्रों का चल रहा संघर्ष भी समाजिक संघर्ष का हिस्सा है, जिस तरह हैदराबाद की घटना दुहराने की कोषिष उसके खिलार्फ जुटे देष के छात्र एकजुटता के साथ संघर्ष करेंगा। आज आंदोलन का समर्थन देने ।प्थ्टब्ज्व् के महासचिव प्रो॰ अरूण कुमार, ।प्थ्टब्ज्व् के क्षेत्रिय सचिव प्रो॰ अषोक कुमार सिंह, बिहार विष्वविद्यालय के सिनेट सदस्य प्रो॰ डी.पी. सिंह, भाकपा (माले) के अरविन्द कुमार, भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा) केे पीयूष, मनीष, ।प्ज्न्ब् के राज्य सचिव अजय कुमार आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें