बिहार : फेसबुकिया इश्क बना जान का जंजाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 16 जून 2016

बिहार : फेसबुकिया इश्क बना जान का जंजाल


begusarai-news
अरुण कुमार,मटिहानी,बेगूसराय।आजकल अपराधी आधुनिक तरीकों का इस्तेमाल कर घटना को अंजाम देने में जुट गया है,और दे भी राहा है।ऐसी ही एक अपराधिक घटनाओं का पर्दाफास करते हुए बेगूसराय पुलिस कप्तान,रंजीत कुमार मिश्रा बताते हैं कि ,दिनांक 10 जून 2016 को दलसिंहसराय स्थित,ग्राम-रघुवरपुर निवासी,गिरधर मिश्रा के पुत्र मनीष कुमार मिश्रा का अपहरण बड़े ही शातिराना अंदाज से फेसबुक पर फर्जी एकाउंटों द्वारा प्यार मोहब्बत के जाल में फाँस कर लिया,पहले तो फेसबुक पर स्नेहा उर्फ़ झुनकी के नाम से चैटिंग किया गया,फिर उसे एक-दो जगहों पर बुलाया गया फिर अन्त में दलसिंहसराय स्टेशन पर बुलाया और वहीं से मनीष कुमार का अपहरण कर लिया और फिरौती में 11,00,000 रूपये की माँग करने लगा।इस अपहरण की खबर जब पूरे शहर में आग की तरह फैली तो समस्तीपुर प्रशासन त्वरित कार्रवाई में लगकर लागातार रेड और छापेमारी करने लगी।इसी छापेमारी के क्रम में समस्तीपुर प्रशासन द्वारा, बेगुसराय पुलिस कप्तान से इस काण्ड के उद्भेदन तथा अपहृत की बरामदगी हेतु अनुरोध किया गया।

पुलिस कप्तान इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए अविलम्ब छापेमारी दल का गठन कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर के नेतृत्व में लागातार रेड एवं छापेमारी कर आज दिनांक 16 जून 2016 को  अपहृत मनीष कुमार मिश्रा को सकुशल,ग्राम-केशावे स्थित,महेश कुमार के घर से बरामद किया गया,तथा घटना में शामिल,राहुल कुमार,पे• दीनबंधु दास,सा• हेमरा थाना-रतनपुर ओ•पी•। केशव कुमार उर्फ़ कारलोज,पे• शंभु सिंह,प्रफुल्ल कुमार,पे• राम भरोस यादव।महेश कुमार,पे• स्व• चंद्रचूड़,तीनों का,सा• केशावे,थाना-रिफायनरी,ओ•पी•,जिला-बेगुसराय को गिरफ्तार किया गया।जिसका काण्ड संख्या 210/16, 64ए,थाना-दलसिंहसराय है।अपराधकर्मियों द्वारा आज केशावे,हवाई अड्डा के पास मांगी गई रकम नहीं देनेपर,अपहृत को जान से मारकर फेंक देने की धमकी भी दे दी गई थी,परंतु बेगुसराय पुलिस की सतर्कता के वजह से अपहृत,मनीष की जान बच पाई।ज्ञातव्य हो की इस काण्ड के अभियुक्त राहुल कुमार वर्ष 2014 में रतनपुर के पियूष कुमार का अपहरण कर फिरौती के 8 लाख रूपये ले लेने के बावजूद भी पियूष की हत्या बड़े ही बे-रहमी से कर दिया था।काण्ड में शामिल,केशव कुमार पर भी पूर्व से काण्ड अंकित है।आज इस बात की भी पूरी संभावना थी कि अपहृत,मनीष कुमार की हत्या फिरौती देने के बावजूद भी उक्त अपराधियों द्वारा कर दी जाती।इस घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की तलास जारी है और बहुत जल्द बाकी के अपराधी भी जेल के सलाखों के पीछे होंगे।छापेमारी दल में,पु•नि• अमरनाथ सिंह,बरौनी अंचल।  पु•अ•नि• रविशंकर कुमार,अध्यक्ष रिफायनरी ओ•पी•।पु•अ•नि• धीरेन्द्र पाठक,रिफायनरी ओ•पी थे।पिछले दिनों बेगूसराय पियूष हत्या काण्ड में प्रशासनिक विफलता तो साफ़ दिखी थी लेकिन वर्तमान आरक्षी अधीक्षक ने अपने कार्य कौशल से ज़िला की जनता का विश्वास अवश्य जीत है जो क़ाबिले तारीफ़ है।

कोई टिप्पणी नहीं: