श्रीनगर,20 जून जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में पुलिस ने आज एक तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के एक शीर्ष कमांडर को गिरफ्तार किया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि खुफिया सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने जिले के लोबाल स्थित एक बाजार में एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका । तलाशी के दौरान पुलिस को संदिग्ध व्यक्ति के पास से ग्रेनेड और नकदी मिली।
पुलिस ने बताया कि उसकी पहचान अबू युकाशा उर्फ हंजुल्लाह के रूप में हुयी है और उसके पाकिस्तान का नागरिक होने की संभावना है। पुलिस ने आतंकवादी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके दो साथी फरार होने में सफल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें