चेन्नई, 26 जून, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पूर्व चेयरमैन एन श्रीनिवासन फिर से तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) के अध्यक्ष बन गए हैं। टीएनसीए की शनिवार को हुयी 86वीं वार्षिक बैठक में श्रीनिवासन लगातार 15वीं बार संघ के अध्यक्ष चुने गये। सूत्राें के अनुसार श्रीनिवासन के खिलाफ मैदान में कोई भी नहीं खड़ा हुआ और वह दोबारा बिना किसी विरोध के टीएनसीए के अध्यक्ष पद पर काबिज होने में सफल रहे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवासन 2002-2003 में पहली बार टीएनसीए के अध्यक्ष चुने गए थे। उस समय उन्होंने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एसी मुथ्थैया को हराया था। 71 वर्षीय श्रीनिवासन उस समय मुश्किल में फंस गये थे जब 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में उनके दामाद गुरुनाथ मयप्पन का नाम सामने आया था। बाद में श्रीनिवासन को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीसीसीआई से हटना पड़ा था। इसके बाद उन्हें आईसीसी से भी अलग कर दिया गया था।
सोमवार, 27 जून 2016
श्रीनिवासन फिर बने तमिलनाडु क्रिकेट संघ के अध्यक्ष
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें