टॉपर्स फर्जीवाड़ा मामले में पांच गिरफ्तार,लालकेश्वर और बच्चा की भी होगी गिरफ्तारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 10 जून 2016

टॉपर्स फर्जीवाड़ा मामले में पांच गिरफ्तार,लालकेश्वर और बच्चा की भी होगी गिरफ्तारी

toppers-fraud-bihar-5-arrest
पटना 09 जून, बिहार इंटरमीडियेट की परीक्षा में टॉपर्स फर्जीवाड़ा के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने आज दो प्राचार्य , इंटरमीडियेट काउंसिल गोपनीय शाखा के दो अधिकारी और गणित विषय के शिक्षक को गिरफ्तार करने के साथ ही विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके प्रो. लालकेश्वर प्रसाद सिंह तथा वैशाली जिले के विशुनदेव राय इंटरमीडियेट कॉलेज के प्राचार्य सह कर्ताधर्ता अमित कुमार उर्फ बच्चा राय की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है । एसआईटी जांच की कमान संभाल रहे पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि वैशाली जिले के जी ए इंटर कॉलेज हाजीपुर की प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक शैल कुमारी,पटना के राजेन्द्रनगर राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक विकेश्वर प्रसाद यादव,इंटर काउंसिल गोपनीय शाखा के प्रशाखा अधिकारी शंभूनाथ दास .इंटर काउंसिल गोपनीय शाखा के सहायक रंजीत कुमार मिश्रा और राजेन्द्रनगर राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय के गणित के शिक्षक संजीव कुमार सुमन को गिरफ्तार कर लिया गया है । इस मामले में जांच के बाद इन पांचों से कल गहन पूछताछ की गयी थी और इसके बाद आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया । श्री महाराज ने बताया कि विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से भूमिगत चल रहे श्री सिंह के खिलाफ इस मामले में एसआईटी के पास पुख्ता सबूत हैं। श्री सिंह के बैंक खातों और मोबाइल फोन को खंगाला जा रहा है । उन्होंने कहा कि श्री सिंह को पूछताछ के लिए कल बुलाया गया था लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए जिसके बाद उनके पटना के बहादुरपुर स्थित आवास पर भी एसआईटी की टीम गयी थी,जहां से उसे खाली हाथ लौटना पड़ा था । उन्होंने कहा कि हर हाल में श्री सिंह की गिरफ्तारी की जायेगी। 

एसआईटी जांच का कमान संभाल रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वैशाली जिले के कीरतपुर स्थित विशुनदेव राय इंटर कॉलेज के प्राचार्य सह कर्ताधर्ता बच्चा राय के घर पर आज छापेमारी की गयी । छापेमारी के दौरान श्री राय के घर से लैपटॉप ,डायरी , कुछ उत्तर पुस्तिकायें , एडमिट कार्ड ,अंक पत्र समेत परीक्षा से जुड़े कुछ अन्य दस्तावेज बरामद किये गये हैं । उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान श्री राय अपने घर पर मौजूद नहीं थे । श्री महाराज ने बताया कि फर्जीवाड़ा का मामला उजागर होने के बाद से ही प्राचार्य श्री राय भूमिगत हो गये हैं। हालांकि,एसआईटी ने श्री राय को नोटिस और इश्तेहार चस्पा कर उपस्थित होने को कहा था । उन्होंने कहा कि श्री राय के खिलाफ भी टॉपर्स फर्जीवाड़ा का पुख्ता प्रमाण है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है । श्री राय के साथ एसआईटी के दारोगा शंभू यादव का सांठगांठ होने के आरोप में तत्काल उन्हें इस कार्य से अलग कर दिया गया है । दारोगा लम्बे समय तक वैशाली जिले में पदस्थ रहे और इस दौरान उनकी श्री राय के साथ काफी निकटता थी । टॉपर्स फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद छह जून की देर रात पटना के कोतवाली थाना में शिक्षा विभाग की ओर से एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी । प्राथमिकी में कुछ टॉपर्स की उत्तर पुस्तिकाओं में हेरफेर किये जाने का आरोप लगाया गया था । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था । इससे पूर्व आज पुलिस महानिदेशक पी.के.ठाकुर ने टॉपर्स फर्जीवाड़ा मामले में पुलिस महानिरीक्षक (पटना प्रक्षेत्र) एन.एच. खां , पुलिस उप महानिरीक्षक (केन्द्रीय प्रक्षेत्र) शालिन तथा एसआईटी जांच का नेतृत्व कर रहे पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज के साथ एक समीक्षा बैठक की । उन्होंने बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया । 

कोई टिप्पणी नहीं: