नयी दिल्ली 10 जून, देश के प्रमुख विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य के एक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (अपशिष्ट शोधन संयंत्र) में आज शाम जहरीली गैस का रिसाव होने के कारण दो कर्मचारियों की मौत हो गयी और चार गंभीर रूप से बीमार हो गये। नौसेना के प्रवक्ता के अनुसार यह हादसा आईएनएस विक्रमादित्य में आज शाम पांच बजे उस समय हुआ, जब सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में मरम्मत का कार्य किया जा रहा था। आईएनएस विक्रमादित्य का एक जून से नौसेना के कारवाड़ केंद्र में मरम्मत और रखरखाव (रिफीट) का काम किया जा रहा है। मरम्मत के दौरान जहरीली गैस का रिसाव होने से दो कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गयी और चार अन्य गंभीर रूप से प्रभावित हुए। इन चार प्रभावित लोगों में नौसेना के दो नाविक भी शामिल हैं। इन चारों को नौसेना के कारवाड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नौसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिये हैं और पोत के ट्रीटमेंट प्लांट काे छोड़कर अन्य हिस्से को पूरी तरह सुरक्षित कर लिया गया है। इस हादसे में मारे गये कर्मचारियों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है।
शनिवार, 11 जून 2016
विमानवाहक पोत विक्रमादित्य में जहरीली गैस का रिसाव, दो मरे
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें