नयी दिल्ली 10 जून, राज्यसभा की 27 सीटों के लिए कल सात राज्यों में होने वाले मतदान में कांग्रेस के कपिल सिब्बल और जयराम रमेश तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी जैसे दिग्गज नेताओं की चुनावी किस्मत तय होगी। इस बीच कांग्रेस ने हरियाणा में निर्दलीय उम्मीदवार आर के आनंद को समर्थन देने की घोषणा कर दी है। इस घोषणा से प्रतिद्वंदी निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। उत्तर प्रदेश में 11, कर्नाटक एवं राजस्थान दोनों में चार-चार , मध्यप्रदेश में तीन, हरियाणा एवं झारखंड दोनों में दो-दो तथा उत्तराखंड में एक सीट के लिए मतदान होगा। कुल 57 खाली राज्यसभा सीटों में से सिर्फ 27 के लिए वोट डाले जाएँगें क्योंकि तीन जून को नामांकन वापस करने की आखिरी तिथि को शेष 30 सीटों के लिए निर्विरोध चयन हो चुका है। निर्विरोध चुने गये सदस्यों में रेल मंत्री सुरेश प्रभु और पीयूष गोयल, वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी, लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती, जनता दल (यू) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम शामिल हैं। सभी राजनीतिक दल कल के मतदान में अपने उम्मीदवारों को विजयी बनाने के लिए पर्याप्त विधायक जुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
शनिवार, 11 जून 2016
राज्यसभा चुनाव : कई दिग्गज नेताओं की चुनावी किस्मत का कल होगा फैसला
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें