‘उड़ता पंजाब’ को हरी झंड़ी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 13 जून 2016

‘उड़ता पंजाब’ को हरी झंड़ी

udta-punjab--gets-green-singal
मुंबई, 13 जून, बंबई उच्च न्यायालय ने पंजाब के युवाओं में नशे की लत पर बनी फिल्म ‘उड़ता पंजाब ’के केवल एक दृश्य को हटाकर इसे 17 जून को रिलीज करने का आज आदेश दिया। न्यायालय ने केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को फिल्म से केवल एक दृश्य को हटाकर 48घंटे के अन्दर ‘ए’ सर्टिफिकेट देने का निर्देश दिया। न्यायालय ने उस दृश्य को फिल्म से हटाने के लिए कहा है कि जिसमें टॉमी सिंह की भूमिका में शाहिद कपूर भीड़ के सामने पेशाब करते दिखाई दे रहे हैं। उच्च न्यायालय ने कहा कि यह फिल्म पंजाब का अपमान नहीं करती और न ही यह पंजाब चुनाव को ध्यान में रखकर बनाई गई है। न्यायालय ने कहा कि अगर रचनात्मक स्वतंत्रता का गलत इस्तेमाल नहीं हुआ तो कोई भी हस्तक्षेप नहीं कर सकता। साथ ही यह फिल्म नशे की लत को बढ़ावा देती है। गौरतलब है कि सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने फिल्म से 89 दृश्य हटाने और पंजाब के सभी संदर्भों को हटाने का आदेश दिया था। जिसका मतलब था कि फिल्म के नाम से भी पंजाब शब्द हटाया जाए। सेंसर बाेर्ड के इस फैसले से काफी विवाद खड़ा हो गया और फिल्म के निर्माता बोर्ड के खिलाफ अदालत चले गये।

कोई टिप्पणी नहीं: