मुंबई, 13 जून, बंबई उच्च न्यायालय ने पंजाब के युवाओं में नशे की लत पर बनी फिल्म ‘उड़ता पंजाब ’के केवल एक दृश्य को हटाकर इसे 17 जून को रिलीज करने का आज आदेश दिया। न्यायालय ने केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को फिल्म से केवल एक दृश्य को हटाकर 48घंटे के अन्दर ‘ए’ सर्टिफिकेट देने का निर्देश दिया। न्यायालय ने उस दृश्य को फिल्म से हटाने के लिए कहा है कि जिसमें टॉमी सिंह की भूमिका में शाहिद कपूर भीड़ के सामने पेशाब करते दिखाई दे रहे हैं। उच्च न्यायालय ने कहा कि यह फिल्म पंजाब का अपमान नहीं करती और न ही यह पंजाब चुनाव को ध्यान में रखकर बनाई गई है। न्यायालय ने कहा कि अगर रचनात्मक स्वतंत्रता का गलत इस्तेमाल नहीं हुआ तो कोई भी हस्तक्षेप नहीं कर सकता। साथ ही यह फिल्म नशे की लत को बढ़ावा देती है। गौरतलब है कि सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने फिल्म से 89 दृश्य हटाने और पंजाब के सभी संदर्भों को हटाने का आदेश दिया था। जिसका मतलब था कि फिल्म के नाम से भी पंजाब शब्द हटाया जाए। सेंसर बाेर्ड के इस फैसले से काफी विवाद खड़ा हो गया और फिल्म के निर्माता बोर्ड के खिलाफ अदालत चले गये।
सोमवार, 13 जून 2016
‘उड़ता पंजाब’ को हरी झंड़ी
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें