नयी दिल्ली, 09 जून, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने विवादों के घेरे में फंसी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के कुछ दृश्यों में काट-छांट की सूची फिल्म के निर्माताओं को दी है। सीबीएफसी ने बम्बई उच्च न्यायालय को सूचित किया है कि ड्रग्स की थीम पर आधारित फिल्म उड़ता पंजाब के कुछ दृश्यों को काटे जाने के निर्देश के बाद फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है। इससे पहले फिल्म के सह निर्माता अनुराग कश्यप ने कल न्यायालय में गुहार लगायी थी कि सीबीएफसी के अधिकारियों ने गत तीन जून को फिल्म का अवलोकन किया था लेकिन इसके बावजूद अब तक फिल्म को काेई सर्टिफिकेट नहीं दिया गया। सीबीएफसी ने पूर्व में फिल्म में 94 काट-छांट के लिए कहा और अब इसे घटाकर 13 कर दिया गया है। अनुराग ने अपने वकील के माध्यम से न्यायालय से कहा कि वह सीबीएफसी की ओर से मिले सुझाव पर गौर करेंगे तथा आज एक संशोधित याचिका पेश करेंगे।
गुरुवार, 9 जून 2016
‘उड़ता पंजाब’ विवाद, सीबीएफसी करेगी काट-छांट
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें