डीए मामले में वीरभद्र से शुक्रवार को भी होगी पूछताछ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 9 जून 2016

डीए मामले में वीरभद्र से शुक्रवार को भी होगी पूछताछ

virbhadra-will-be-cross-examined-again-on-friday
नयी दिल्ली 09 जून, आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने (डीए) के मामले में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से कल भी पूछताछ होगी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने डीए मामले में श्री सिंह से आज करीब चार घंटे पूछताछ की। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि श्री सिंह सुबह 11 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचे। वहां उनसे करीब चार घंटे पूछताछ हुई। सीबीआई ने उन्हें कल भी पूछताछ के लिए बुलाया है। डीए मामले की जांच कर रही सीबीआई ने श्री सिंह के खिलाफ छह करोड़ रुपये से ज्यादा राशि की गड़बड़ी का मामला दर्ज किया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने आय के ज्ञात स्रोतों से ज्यादा संपत्ति अर्जित की है। वर्ष 2009 से 2011 के बीच केंद्र में इस्पात मंत्री रहते हुए आय से ज्यादा संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने सीबीआई को उनसे इस मामले में पूछताछ करने की छूट दे रखी है। वहीं मुख्यमंत्री ने खुद सीबीआई जांच का सामना करने की हामी भर रखी है। सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी के अधिकारी उनसे यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि उनकी आय अचानक कैसे बढ़ गई।

कोई टिप्पणी नहीं: