विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (09 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 9 जून 2016

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (09 जून)

जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण, अनुपस्थितों का वेतन काटने के निर्देश

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में गुरूवार को अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने प्रातः नौ बजे जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजी का भी जायजा लिया। इस दौरान डाॅक्टर समेत कुल 43 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। कलेक्टर श्री ओझा ने अनुपस्थित दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही क्रियान्वित करने के निर्देश संबंधितों को दिए है। अपर कलेक्टर द्वारा एनआरसी केन्द्र सहित जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया गया। उन्होंने एनआरसी केन्द्र में भर्ती बच्चों की माताओं से संवाद स्थापित कर शासन स्तर से दी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। अपर कलेक्टर द्वारा एनआरसी के किचिन का भी जायजा लिया गया। यहां प्रेशर कुकर में बिना रबर के पोषण आहार तैयार किया जा रहा था जिस पर उन्होंने व्यवस्थापक को स्पष्ट निर्देश दिए कि भविष्य में इस प्रकार प्रेशर कुकर का उपयोग ना करें। उन्होंने मौके पर ही प्रेशर कुकर की रबर लगाकर उसका उपयोग करने की सलाह दी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ शेखर जालवणकर भी साथ मौजूद थे।

रोजगार मेला का आयोजन 16 को

जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक, युवतियांे के लिए निजी कंपनियों में रोजगार मुहैया कराए जाने के उद्धेश्य से एक दिवसीय रोजगार मेला एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन 16 जून को किया गया है। उक्त रोजगार मेला आईटीआई परिसर सिरोंज में पूर्वान्ह 11 बजे से प्रारंभ होगा। जिला रोजगार अधिकारी डाॅ ऊषा गुप्ता ने बताया कि निजी कंपनियों के द्वारा विभिन्न पदो के लिए चयन किया जाएगा। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं से बारहवीं तक उत्तीर्ण आईटीआई प्रशिक्षित 18 से 35 आयु वर्ग के युवक-युवतियां शामिल हो सकती है। युवक, युवतियां अपने साथ अंक सूची की मूल एवं छाया प्रतियां, अनुभव या लायसेंस, राशन कार्ड या मूल निवासी अथवा अन्य पहचान पत्र के साथ-साथ तीन पासपोर्ट साइज की फोटो अनिवार्यत लाए।

कोचिंग हेतु विषय विशेषज्ञ शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित

विज्ञान, कम्प्यूटर और अंग्रेजी विषय के विषय विशेषज्ञ शिक्षकों से कोचिंग में अध्यापन कार्य हेतु आवेदन 20 जून तक आमंत्रित किए गए है। अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को उत्कृष्ट स्तर की शैक्षणिक सुविधाएं मुहैया कराए जाने के उद्धेश्य से अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित जिला स्तरीय उत्कृष्ट बालक, बालिका छात्रावास के कक्षा नवमीं एवं दसवीं के छात्रों को गणित, भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान अंग्रेजी एवं कम्प्यूटर की कोचिंग के लिए विषय विशेषज्ञों से नियत तिथि तक सादा कागज मंे आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक शिक्षकगण शैक्षणिक योग्यता एवं प्रमाण पत्र संलग्न कर संबंधित शासकीय संस्था के प्राचार्य के माध्यम से आवेदन अग्रेषित कराकर संबंधित अधीक्षक, जिला स्तरीय, खण्ड स्तरीय बालक बालिका छात्रावास में 20 जून तक जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए संबंधित छात्रावास अधीक्षक अथवा आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक कार्यालय में कार्यालयीन दिवसों अवधि में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 को

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को किया गया है। आयोजन के परिपेक्ष्य में की जाने वाली तैयारियों का कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा बुधवार को जायजा लिया गया। उन्होंने शासन के द्वारा आयोजन के संबंध में जारी दिशा निर्देशों का पालन करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। बैठक में बताया गया कि जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह एसएसएल जैन स्कूल के प्रागंण में प्रातः साढे छह बजे से प्रारंभ होगा। इसके अलावा विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। 

प्रशिक्षण
कलेक्टर श्री ओझा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को योगो के आसनों से भलीभांति पूर्व में ही प्रशिक्षित किया जाए ताकि वे सुगमता से योग के आसन कार्यक्रम स्थलों पर कर सकें। अधिकारियोें के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण 16 से 18 जून तक जालोरी गार्डन में प्रातः सात बजे से आयोजित किया गया है। जिसमें सभी अधिकारियों को अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश प्रसारित किए गए है।

नोड्ल अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले में प्याज उपार्जन के कार्य को सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित कराए जाने के उद्धेश्य से सात नोड्ल अधिकारी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए है। ज्ञातव्य हो कि राज्य शासन द्वारा प्याज का समर्थन मूल्य छह सौ रूपए क्ंिवटल घोषित किया गया है जिले में मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ के द्वारा समर्थन मूल्य पर प्याज खरीदी का कार्य बासौदा कृषि उपज मंडी में किया जा रहा है। समर्थन मूल्य पर प्याज विक्रय करने हेतु उपार्जन केन्द्र पर आने वालो के लिए छाया, साफ पीने का पानी, शौचालय और फस्र्ट एड बाक्स के प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधितों को दिए गए है। उपार्जन कार्य के लिए नियुक्त किए गए नोड्ल अधिकारियों में से अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के मार्गदर्शन एवं परीक्षण में समस्त खरीदी कार्य का संचालन किया जाएगा। उपायुक्त सहकारिता, जिला आपूर्ति अधिकारी और जिला विपणन अधिकारी केन्द्र का यथासंभव निरीक्षण करेंगे। उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक खरीदी केन्द्र का भ्रमण कर आवश्यक मार्गदर्शन देंगे। मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एवं लाजिस्टिक्स कार्पोेरेशन के शाखा प्रबंधक को खरीदी केन्द्र बासौदा में प्याज भण्डारण हेतु समुचित व्यवस्थाओं की जबावदेंही सौंपी है। नापतौल निरीक्षक के द्वारा केन्द्र के तौल कांटो का सत्यापन कार्य का दायित्व सौंपा है। कृषि उपज मंडी बासौदा के सचिव को संचालन मंडी बोर्ड के द्वारा दिए गए निर्देशों की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। 

सात प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आर्थिक सहायता के सात प्रकरणांे में आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है।हिट एण्ड रन के जिन प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी की गई है उनमें ग्राम देवराजपुर के श्री लखन सिंह अज्ञात वाहन से मृत्यु हो जाने के कारण मृतक के पिता श्री मिटठूलाल अहिरवार को 25 हजार रूपए सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने पर ग्राम मुरैलखुर्द जिला रायसेन के श्री मूलचंद को तथा ग्राम अरवरिया के श्री विवेक शर्मा सहित दोनो को क्रमशः 12 हजार पांच सौ रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है।  मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत जिन दो प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी की गई है उनमें ग्राम कस्बा आमखेडा के संजय साहू की मृत्यु हो जाने पर एक लाख दो हजार रूपए की आर्थिक मदद मृतक की पत्नी श्रीमती आरती साहू को तथा बासौदा के ग्राम पवई निवासी राजा की मृत्यु कृषि कार्यो के दौरान होने से मृतक के निकटतम वारिस प्रेमा वंशकार को एक लाख दो हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है जिसमें अन्त्येष्टि अनुदान दो-दो हजार रूपए भी शामिल है। आकाशीय बिजली से ग्राम लचायरा निवासी श्री ब्रजेश की मृत्यु हो जाने पर मृतक के पिता मुन्नालाल लोधी को चार लाख रूपए, इसी प्रकार ग्राम मूडरा के हर्ष की मृत्यु कुंए में गिरने से हो जाने के कारण मृतक के पिता श्री देवेन्द्र सिंह राजपूत को एक लाख रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: