पेेंशनरों के लिए स्वास्थ्य शिविर 16 को
जिला पेंशन फोरम में लिए गए निर्णय के परिपालन में पेंशनर्सो का स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 16 जून को किया गया है। जिला पेंशन अधिकारी श्री अमित कुमार वर्मा ने बताया कि जिला चिकित्सालय में गुरूवार को आयोजित होेने वाला स्वास्थ्य शिविर प्रातः नौ बजे से प्रारंभ होगा जो दोपहर एक बजे तक जारी रहेगा। जिले के पेंशनधारी अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराने हेतु जिला चिकित्सालय के कक्ष क्रमांक 06 में उपस्थित होकर निःशुल्क परीक्षण कराकर आवश्यक दवाईयां प्राप्त कर सकते है। सिविल सर्जन सह अधीक्षक ने संबंधित चिकित्सकों को निर्देशित किया कि वे नियत अवधि तक जिला चिकित्सालय के कक्ष क्रमांक-06 में मौजूद रहकर पेंशनधारियों के स्वास्थ्य का परीक्षण करें और की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन जिला पेंशन अधिकारी को सिविल सर्जन सह अधीक्षक के माध्यम से प्रेषित कराना सुनिश्चित करें।
दिव्यांग बच्चों का छात्रावास में दाखिला होगा
सर्व शिक्षा अभियान के तहत आईईडी समावेशित शिक्षा योजनातंर्गत जिले के निःशक्त बच्चों का छात्रावास में प्रवेश जारी है। परियोजना समन्वयक श्री विनोद चैधरी ने बच्चों के अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे चालीस प्रतिशत से अधिक श्रवणबाधित, दृष्टिबाधित एवं अल्प मंदबुद्धि के छह से 14 वर्ष तक के बच्चों का छात्रावास में प्रवेश कराने में सहयोग करें। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित 50 सीटर निःशक्त बालक आवासीय छात्रावास हलाली कालोनी विदिशा मंे 16 जून से प्रारंभ किया जाएगा। दिव्यांग बच्चों के लिए छात्रावास में ही आवास, भोजन एवं अन्य आवश्यकताएं पूर्णतः निःशुल्क मुहैया कराई जाएगी। छात्रावास में दाखिला के लिए डीपीसी कार्यालय में कार्यालयीन दिवसों, अवधि मंे सम्पर्क कर दिव्यांग बच्चों का प्रवेश पालकगण करा सकते है।
दो प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी
हिट एण्ड रन के एक प्रकरण में कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आर्थिक सहायता के आदेश जारी कर दिए है। ज्ञातव्य हो उदयनगर कालोनी की श्रीमती ललिता बाई की मृत्यु सड़क दुर्घटना में ज्ञात वाहन से हो जाने के कारण मृतिका के पुत्र श्री राजेन्द्र मालवीय को 15 हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है। विदिशा एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने तहसीलदार के पालन प्रतिवेदन पर एक प्रकरण में एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृति के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि ढलकपुरा निवासी श्री जुबैद की मृत्यु बेतवा नदी में डूबने से हो जाने के कारण मृतक के पिता श्री अनीस खां को एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान स्वीकृत किया गया है।
एक मुश्त समझौता योजना
पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वित्त तथा विकास निगम के द्वारा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के माध्यम से जिन हितग्राहियों को योजनाओं के तहत पूर्व में ऋण स्वीकृत किया गया है। उनके द्वारा ऋण राशि की किश्ते जमा नही करने पर उनके लिए एक मुश्त समझौता योजना लागू की गई है। जिसके तहत हितग्राही को केवल मूलधन की ही राशि वापिस करनी होगी। एक मुश्त योजना अंतर्गत यदि हितग्राही द्वारा मूलधन की राशि एक वर्ष में जमा की जाती है तो ब्याज एवं दांडिक ब्याज पूर्ण रूप से माफ किया जाएगा। एक मुश्त समझौता योजना का लाभ उठाने के लिए संबंधित हितग्राही सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विदिशा एवं महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के कार्यालय में सम्पर्क कर मूलधन की राशि जमा कर योजना का लाभ ले सकते है।
तैयारियों के संबंध आवश्यक दिशा निर्देश, मानोरा मेला का आयोजन छह जुलाई से
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने मानोरा मेला के आयोजन पूर्व की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा मानोरा के सामुदायिक भवन मंें की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया मौजूद थी। इस अवसर पर बताया गया कि मानोरा मेला छह जुलाई से प्रारंभ होगा। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिन विभागों के द्वारा गत वर्ष व्यवस्थाओं का क्रियान्वयन किया गया था उन्हें पुनः इस वर्ष जबावदेंही सौंपी जा रही है। उन्होंने पूर्व अनुभव को ध्यानगत रखते हुए और बेहतर व्यवस्थाएं समयावधि के पूर्व क्रियान्वित करने की अपेक्षा व्यक्त की।
सीसी कैमरे
मानोरा मेला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चहुंओर सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। जिनका नियंत्रण पुलिस कंट्रोल रूम से होगा।
साफ-सफाई
मेला आयोजन के पूर्व और पश्चात् क्षेत्र में साफ-सफाई का दायित्व निभाने के लिए सफाई दल गठित किए जाएंगे।
पेयजल आपूर्ति
मानोरा मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो। इसके लिए विभिन्न स्थलों पर पानी के टेंकर रखे जाएंगे। इसके अलावा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा मानोरा ग्राम के सभी हेण्ड पंपो, नलजल योजनाओं को दुरूस्त किया जा चुका है क्षेत्र के पेयजल के अन्य स्त्रोतांें में ब्लीचिंग एवं क्लोरीन डालने की कार्यवाही की जाएगी।
जल निकासी
मेला परिसर से दूषित जल निकासी के लिए नालियों को दुरूस्त किया जाएगा। वही मुख्य सड़कों पर वर्षारूपी जल संग्रहित ना हो इसके लिए उनके किनारे भी नालियांे की संरचनाआंे का निर्माण किया जाएगा।
हाॅकर जोन
मानोरा मेला में हाॅकर जोन बनाये जाएंगे। जिसके अनुसार व्यवसाईयों के सर्किल बनाएं जाएंगे। संबंधित व्यवसाय नियत सर्किल में ही व्यवसायी गतिविधियों का संचालन करंेगे। प्रमुख सर्किल मनहारी, फूल-माला, मिठाईयां एवं अन्य विक्रय सामग्री के सर्किल बनाए जाएंगे।
सड़कों पर प्रतिबंध
मानोरा मेला परिसर की सड़कों पर विभिन्न प्रकार की सामग्री के विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। कोई भी व्यक्ति सड़कों पर लेकर सामानो की विक्रय नही करेगा। उक्त कार्यवाही पर नजर रखने के लिए भी दल गठित किए जाएंगे है जो प्रमुख सड़कों पर भ्रमण करते रहेंगे और यदि कोई व्यक्ति सड़कों पर सामान बेचते हुए पाया गया तो उस पर कार्यवाही करेंगे। मेला परिसर की प्रमुख सड़कों से पांच फिट दूर हाॅकर जोन बनाए जाएंगे।
कंट्रोल रूम
मानोरा के स्कूल प्रागंण में पुलिस कंट्रोल बनाया जाएगा ताकि कानून व्यवस्था पर सतत नजर रखी जाए। कंट्रोल रूम 24 घंटे क्रियाशील रहेगा।
यातायात
मेला अवधि के दौरान यातायात व्यवस्था सुगमता से संचालित हो सकें इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएंगी। कोई भी वाहन मुख्य सड़क से मेला परिसर की सड़कों पर प्रवेश नही कर सकेगा जिसमें दो पहिया वाहन भी शामिल हैै।
पार्किंग
मानोरा मेला में आने वाले वाहनो के लिए पृथक-पृथक पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। ग्यारसपुर की ओर से आने वाले वाहन और विदिशा की ओर से आने वाले वाहनो के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल चिन्हित किए जाएंगे इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर मुख्य सड़क के एक तरफ फोर व्हीकल एवं टेªक्टर ट्रालियां खड़ी की जाएगी और दूसरी और दो पहिया वाहनों को खड़ा किया जाएगा।
सड़कों की मरम्मत
मानोरा ग्राम को जोड़ने वाली मुख्य एवं सहायक सड़कों पर भी विचार विमर्श किया गया और जिन सड़कों की मरम्मत कराई जानी है उन पर संबंधित विभाग मेला प्रारंभ होने के एक सप्ताह पहले मरम्मत कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए है।
बिजली की आपूर्ति
मानोरा मेला की अवधि में बिजली की आपूर्ति सतत बनी रहें इसके लिए ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से कहा कि नियत अवधि तक कटौत्री से मुक्त रखा जाए। वही आवश्यक जनरेटरों की आपूर्ति कराए जाने के निर्देश संबंधितों को दिए गए।
चिकित्सा व्यवस्था
मेला अवधि में चिकित्सा व्यवस्थाएं चुस्त रहेगी इसके लिए बकायदा चिकित्सक दल एवं एम्बुलेंस मौजूद रहेंगे ताकि यदि किसी श्रद्धालुगणों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है तो उन्हें अविलम्ब चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जा सकें और उन्हें निःशुल्क दवाई दी जाएगी के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को दिए गए।
फायर बिग्रेड
मेला परिसर में फायर बिग्रेड भी तैनात की जाएगी इसके लिए विदिशा एवं बासौदा नगरपालिका के अधिकारियांे से सतत सम्पर्क कर कार्य पूर्ति की आवश्यक जबावदेंही सौंपी गई है।
मवेशियों को बांध कर रखें
मेला अवधि के दौरान प्रायः देखने में आया है कि मवेशियों के कारण श्रद्धालुगणों को कई बार असुविधाओं का सामना करना पड़ता है ततसंबंध में क्षेत्र के पशुपालकों से आग्रह किया कि वे अपने पशुओं को नियत स्थलो पर ही बांध कर रखें। उक्त बैठक में जनप्रतिनिधियों के अलावा स्थानीय एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
मत्स्याखेट, विक्रय एवं परिवहन पर प्रतिबंध
वर्षा ऋतु मंे मछलियों की वंशवृद्वि (प्रजनन) को ध्यानगत रखते हुए उन्हें संरक्षण देने के उद्धेश्य से जिले के सभी जल संसाधनों, नदियांे में 16 जून से 15 अगस्त तक मत्स्याखेट, विक्रय एवं विनिमय और परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। आदेश की अवहेलना करने वालो के खिलाफ कठोर कायवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें