प्रत्येक माह आयोजित हो सामान्य सभा की बैठक, बैठक पूर्व सदस्यों को दें पूर्ण जानकारी - अध्यक्ष जि0पं0 उर्मिला मरेठा
- जिला सामान्य सभा की बैठक हुई आयोजित
जिला पंचायत सभाकक्ष मंे अध्यक्ष उर्मिला मरेठा की अध्यक्षता मंे जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक का आयोजन प्रातः 11 बजे से किया गया। बैठक मंे पशु चिकित्सा सेवा, कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, पीएमजीएसवाय सहित ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत महात्मा गांधी नरेगा एवं अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा सामान्य सभा की बैठक मंे की गई।
14 जून को दिव्यांग जोडे बंधेगें परिणय सूत्र मंे - सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा के दौरान उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री सुनील शर्मा ने बताया कि जिले में गत वित्तीय वर्ष मंे मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत 922 कन्याओं का विवाह कराया गया, साथ ही जिले मंे दिव्यांगों के विवाह के लिये परिचय सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें 277 दिव्यांगों ने पंजीयन कराया। 14 जून 2016 को यशराज गार्डन सीहोर मंे 8 जोडों का विवाह सम्पन्न कराया जाऐगा, साथ ही ऐसे दिव्यांग जो परिणय सूत्र मंे बंधना चाहते है वे अपना पंजीयन कराकर आयोजित विवाह सम्मेलन मंे भाग लेकर लाभान्वित हो सकते है। समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया कि दिव्यांग जोडों को विवाह सम्मेलन आयोजन की सूचना देते हुऐ सम्मेलन मंे लाभान्वित कराये जाने की कार्यवाही करें।
प्रत्येक फीडर पर नियुक्त होंगे फीडर इन्चार्ज एवं मैनेजर - विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत सदस्य श्री गोपाल इंजीनियर ने लाईनों के टूटनें, खम्भों के टेढे होने तथा दुर्घटनाओं का विषय उठाया। जिस पर डीजीएम विद्युत विभाग ने जानकारी दी कि जिले के प्रत्येक 11 फीडर पर फीडर इन्चार्ज, फीडर मैनेजर तथा लाईन मेन को नियुक्त कर दायित्व सौपे जा रहे है। जिले मंे दल का गठन कर कार्यवाही की जा रही है। साथ ही विद्युत विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार विद्युत से दुर्घटनाग्रस्त अथवा मृत व्यक्ति को जानकारी प्राप्त होने पर सहायता राशि उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान है। जनप्रतिनिधि की सूचना पर एवं दुर्घटनाग्रस्त परिवार द्वारा प्राप्त आवेदन पर कार्यवाही करते हुऐ सहायता नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
पशु चिकित्सा विभाग की योजनाओं की जानकारी का करें प्रचार प्रसार - पशुपालन एवं पशुचिकित्सा विभाग अंतर्गत समस्त संचालित योजनाओं के लिये हितग्राही का चयन जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों को सूचित करते हुऐ किया जाए, साथ ही प्रत्येक योजना की जानकारी का प्रचार प्रसार ग्राम पंचायत स्तर तक करते हुए ग्रामवासियों को लाभान्वित किया जाने के निर्देश सामान्य सभा की बैठक मंे उपसंचालक पशुचिकित्सा सेवा को दिये गये। जिला पंचायत सदस्य श्री गोपाल इंजीनियर ने सभा मंे कहा कि पशुओं को बीमा योजनाओं से जोडा जाए जिससे उनके असामयिक निधन पर पशुपालक किसान को क्षतिपूर्ति की राशि प्राप्त हो सके जिस पर उपसंचालक पशुचिकित्सा सेवा ने बताया कि अनुदान योजनाओं में बैंको द्वारा अनिवार्य रूप से बीमा कराये जाने के निर्देश है साथ ही विभाग द्वारा पशुधन बीमा योजना संचालित है, जिसका लाभ लेकर पशु पालक पशुओं का बीमा करवा सकते है।
समय पर पहुंचे जननी सुरक्षा का वाहन, 108 की सेवाओं की करें निगरानी - जिला पंचायत सदस्य श्री अंबाराम मालवीय ने सामान्य सभा की बैठक मंे बताया कि जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत हकीमाबाद की एक प्रसूता के लिये जब जननी एक्सप्रेस वाहन एवं 108 में फोन लगाया गया तो दोनो जगह से केाई सहायता प्राप्त नही हुई। अंततः मूंदीखेडी जोड सडक पर महिला का प्रसव हुआ तथा बच्चे को बचाया नही जा सका। जिस पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमति उर्मिला मरेठा ने कहा कि मामला अत्यंत खेदजनक है, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर के गुप्ता को निर्देशित किया कि उक्त प्रकरण की जांच करते हुऐ कार्यवाही करें तथा भविष्य के लिये जननी एक्सप्रेस एवं 108 नंबर वाहन की माॅनिटरिंग स्वयं करें। जिला पंचायत सदस्य श्री शेरसिंह राजपूत ने इटारसी स्वास्थ्य केन्द्र मंे चिकित्सक के उपस्थित न होने का प्रश्न उठाया जिस पर डाॅ0 गुप्ता ने बताया कि इटारसी मंे पदस्थ डाॅ0 उच्च शिक्षा के लिये मेडीकल काॅलेज मे अध्ययनरत् है जिस पर उपाध्यक्ष श्री मोहन चेयरमेन ने कहा कि शासन को सूचित करते हुऐ अन्य चिकित्सक की नियुक्ति स्वास्थ्य केन्द्र में कराई जावे तथा प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र मंे चिकित्सकों की उपस्थिति की जिला स्तर से माॅनिटरिंग की जाए।
समितियों में बीज उपलब्धता की दें जानकारी - कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान सदस्यों ने बीज, खाद एवं रासायनिक कीटनाशाकों की उपलब्धता का प्रश्न उठाया जिस पर उपसंचालक कृषि श्री अवनीश चतुर्वेदी ने बताया कि जिले में 52 हजार क्विंटल बीज का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। सोयाबीन, उडद, धान, मक्का, अरहर तथा चने के उन्नत बीज समितियों एवं पंजीकृत निजि विक्रेताओं के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराये जाएगे। साथ ही अमानक खाद, बीज एवं कीटनाशकों के अपंजीकृत विक्रेताओं द्वारा बिक्रि किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर कार्यवाही की जाएगी।
लंबित मजदूरी एवं अपूर्ण कार्यों पर तय हो जिम्मेदारी - जिला पंचायत सदस्य श्री तुलसीराम पटेल ने सामान्य सभा की बैठक मंे कहा कि महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत 15 दिन से अधिक समय तक लंबित मजदूरी भुगतान पर संबंधित अधिकारी से क्षतिपूर्ति की राशि वसूल कर मजदूरों को दिये जाने का प्रावधान है। जिले मंे लंबित मजदूरी के लिये किन-किन अधिकारियों पर जिम्मेदारी तय की गई है इसकी जानकारी सभा मंे दी जावे। साथ ही जिले में 7825 हितग्राही मूलक एवं 1628 सामुदायिक कार्य योजना प्रारंभ से अब तक अपूर्ण है इन कार्यों की समीक्षा करते हुऐ हितग्राहियों को कार्य पूर्ण कराकर लाभान्वित किया जावे। श्री पटेल ने प्रश्न किया कि जिले में लगभग 461 खेल मैदान मनरेगा योजना से स्वीकृत है जिनकी सम्पूर्ण राशि जारी हो चुकी है लेकिन आज दिनांक तक लगभग आधे से अधिक खेल मैदान अपूर्ण है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं का शारीरिक विकास नही हो पा रहा है जिसकी जांच करते हुऐ कार्यवाही की जाए। जिस पर अध्यक्ष श्रीमति मरेठा ने सम्पूर्ण जानकारी अगली सामान्य सभा की बैठक में रखने के निर्देश दिये।
प्रत्येक माह आयोजित हो सामान्य सभा की बैठक - जिला पंचायत सदस्यों ने प्रत्येक माह सामान्य सभा की बैठक आयोजित किये जाने के साथ बैठक आयोजन के एक सप्ताह पूर्व एजेण्डावार विस्तृत जानकारी दिये जाने की बात कही, जिस पर अध्यक्ष श्रीमति मरेठा ने निर्देशित किया कि सदस्यों को नियमानुसार एक सप्ताह पूर्व विस्तृत जानकारी देते हुए प्रत्येक माह सामान्य सभा की बैठक आयोजित की जाए जिससे ग्रामीण विकास की योजनाओं की गंभीरता से समीक्षा की जा सके।
16 जून से स्कूल चले अभियान अंतर्गत आयोजित होंगे प्रवेश उत्सव - डीपीसी सर्व शिक्षा अभियान श्री सी बी तिवारी ने बैठक में बताया कि 16 जून से जिले के प्रत्येक विद्यालय में स्कूल चले अभियोजन अंतर्गत प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। माननीय जन प्रतिनिधि प्रवेश उत्सवों मंे सादर उपस्थित होकर शतप्रतिशत् नामांकन एवं पंजीयन मंे सहयोग करें तथा अप्रवेशी बालक बालिकाओं को स्कूल चले अभियान से जोडकर शिक्षा के अधिकार अधिनियम को जन जन तक पहुंचाने में सहयोग करें।
अप डाउनर अधिकारी /कर्मचारियों की दें जानकारी - जिला पंचायत सदस्य श्री गोपाल इंजीनियर ने सामान्य सभा की बैठक में बताया कि जिले मंे ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित कितने अधिकारी मुख्यालय मंे निवास करते है इसकी जानकारी आगामी बैठक मंे दी जावे। उन्होने कहा कि जिले में लगभग 90 प्रतिशत जिला अधिकारी मुख्यालय मंे निवास नही करते जो कि शासन के आदेशों के विपरीत है, जिस पर उपाध्यक्ष श्री मोहन चैयरमेन ने अति0 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को कहा कि आगामी बैठक मंे अप डाउनर की जानकारी रखते हुऐ कार्यवाही की जावे, जिससे योजनाऐं प्रभावित न हो।
ये रहे उपस्थित - सामान्य सभा की बैठक मंें अध्यक्ष श्रीमति उर्मिला मरेठा के साथ उपाध्यक्ष श्री मोहन चेयरमेन, सदस्य श्रीमति छम्माबाई, श्रीमति बबीतासिंह, श्री राजेश गौर, श्री तुलसीराम पटेल, श्रीमति त्रिशला, श्री अंबाराम मालवीय, श्री गोपाल इंजीनियन, श्रीमति भगवती वर्मा, श्री हरिसिंह देवडा, श्रीमति गायत्री, श्रीमति नमिता, श्रीमति फिरका बारेला, श्री शेरसिंह राजपूत, श्रीमति सुगनबाई, श्री धारासिंह पटेल सांसद प्रतिनिधि के रूप में श्री मायाराम गौर बैठक मंे उपस्थित रहे। अति0 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री ए डी श्रीवास्तव के साथ समस्त संबंधित विभाग प्रमुखों ने बैठक मंे उपस्थित होकर विभागों की जानकारी प्रस्तुत की।
उत्सव के रूप में मनाया जाएगा राष्ट्रीय खेल दिवस
हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस को संपूर्ण मध्यप्रदेश में उत्सव के रूप मे मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कर खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसी दिन प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेलवृत्ति का भी वितरण किया जायेगा। इस संबंध में संचालक खेल और कल्याण द्वारा आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गये हैं।आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रीय खेल दिवस को उत्सव के रूप मे मनाया जाए। सप्ताह भर पहले खेल प्रतियोगिताओं, मैचों का आयोजन का राष्ट्रीय खेल दिवस पर विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार आदि का वितरण किया जाए। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को प्रदान की जाने वाली खेल वृत्ति का भी राष्ट्रीय खेल दिवस पर वितरण सुनिश्चित किया जाए।
विश्व योग दिवस पुलिस परेड ग्राउन्ड मंडी में आयोजित होगा
द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का वृहद स्तर पर आयोजित किये जाने हेतु शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीहोर के सभागार में कलेक्टर डाॅ.सुदाम खाडे की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीमती अमिता अरोरा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सीहोर,श्री जसपाल अरोरा सांसद प्रतिनिधि सीहोर श्री नरेश मेवाडा भूतपूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सीहोर,ए डी एम डाॅ केदार सिंह श्री अमरसत्य गुप्ता मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में विस्तृत विचार विमर्श कर विश्व योग दिवस पुलिस परेड ग्राउन्ड मंडी मेें आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया। योग दिवस जिला स्तर से लेकर विकासखंड एवं पंचायत स्तर तक आयोजित किया जायेगा इस आयोजन में अधिक से अधिक आमजन की सहभागिता हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जावेगा। इस आयोजन में एन सी सी,स्काउट एवं गाइड, एन एस एस,सहित वरिष्ठजन, जनप्रतिनिधि, विधायकगण एवं आमजन की सहभागिता पर जोर दिया जावेगा। दिव्याँगो को इस आयोजन में विशेष स्थान दिया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें