विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (27 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 27 जून 2016

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (27 जून)

जर्जर भवनों में बच्चे नही बैंठे-कलेक्टर श्री ओझा

vidisha map
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज टीएल बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी और डीपीसी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जर्जर भवनों में स्कूली बच्चे नही बैंठे के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा कि यदि कही ऐसा पाया गया तो विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और खण्ड स्तरीय अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि नए शैक्षणिक सत्र का शुभांरभ जिले में हो चुका है। स्कूली बच्चों को शासन की ओर से दी जाने वाली तमाम सुविधाएं समय सीमा में उपलब्ध कराई जाएं। विद्यार्थी नए माहौल में अध्यापन कार्य करें। जिले में शैक्षणिक गतिविधियों की क्रास माॅनिटरिंग के लिए कलेक्टर द्वारा 270 अधिकारियों को औचक निरीक्षण की जबाबदेंही भी सौंपी है। जिसकी समीक्षा उनके द्वारा आज की गई। अधिकारियों द्वारा भ्रमण के दौरान शासकीय स्कूलों की अव्यवस्थाएं, गुरूजनों की अनुपस्थिति सहित अन्य जानकारियां निर्धारित फार्मेट के प्रतिवेदन में दी गई है। कलेक्टर श्री ओझा ने डीपीसी को निर्देश दिए कि जिलाधिकारियों को भ्रमण के दौरान जो शिक्षक अनुपस्थित पाए गए है उस दिन का वेतन काटने और उनसे स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जिले में ई उपस्थिति जुलाई माह से शत प्रतिशत लागू हो जाएगी। जिन शिक्षकों के द्वारा ई उपस्थिति में कोताही बरती जाएगी उनका वेतन आहरण नही किया जाएगा। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि विभिन्न संसाधनों से ज्ञात हुआ है कि जनपद सीईओ और बीआरसी अपने स्तर पर शिक्षकों का अटैचमेंट के आदेश जारी किए है। उन्होंने ऐसे सभी जनपद सीईओ और बीईओ, बीआरसी की जानकारियां संकलित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि लटेरी जनपद पंचायत क्षेत्र में तत्कालीन जनपद सीईओ के द्वारा 45 शिक्षकोें का अटैचमेंट किया गया है कि जांच करने हेतु उन्होंने स्थानीय एसडीएम को अधिकृत किया है। 

वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश
कलेक्टर श्री ओझा ने डीपीसी कार्यालय में पदस्थ एपीसी श्री टीएम वारसी की एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के निर्देश डीपीसी को दिए हैै। ज्ञातव्य हो कि श्री वारसी के द्वारा जिलाधिकारियों के निरीक्षण हेतु सौंपे गए स्कूलों के ड्यूटी आदेश में मनमानी रवैया अपनाया गया है कि शिकायत टीएल बैठक में विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों द्वारा की गई। कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए उक्त निर्देश दिए है। 

आवेदनों की समीक्षा
मुख्यमंत्री हेल्प लाइन की प्राप्त शिकायतों पर अब तक की गई कार्यवाही की भी समीक्षा कलेक्टर द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि एल फोर स्तर की एक भी शिकायत लंबित ना रखें। शिकायत पर जो कार्यवाही की जा सकती है कि स्पष्ट जानकारी अंकित की जाएं। जिन मामलों में कार्यवाही संभव नही है उन्हें भी स्पष्ट रेखांकित किया जाए। इस दौरान बताया गया कि जिले में विभिन्न विभागों के एल वन के 1334 आवेदन लंबित है इसी प्रकार एल टू स्तर के 220, एल थ्री के 217 और एल फोर के 749 आवेदन लंबित है। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि एल फोर पर लंबित आवेदनों को ही समाधान आॅन लाइन में शामिल किया जाता है अतः यह सुनिश्चित करें कि एल फोर स्थिति तक कोई भी प्रकरण ना पहुंचे। बैठक में प्रभारी मंत्री, सांसद, संभागायुक्त से प्राप्त होने वाले आवेदनों पर संबंधित विभागों के द्वारा क्या कार्यवाही की गई कि भी जानकारी इस दौरान दी गई। कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। 

निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण से प्रशिक्षित हुए

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में आज एक दिवसीय निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण कार्य को क्रियान्वित कराने वालों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। कलेक्टर श्री ओझा ने जिला स्तरीय प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप जिले की मतदाता सूची और इपिक कार्ड त्रुटिरहित कराए जाएं। उन्होंने गूगल मेप पर मतदान केन्द्रवार जो जानकारियां अंकित की जानी है उसे पहले कम्प्यूटर में संकलित की जाएं। तदोपरांत नियत तिथि तक राज्य निर्वाचन आयोग को जानकारियां प्रेषित की जाएं ताकि जिले की समुचित जानकारी गूगल मेप पर आयोग की मंशा अनुसार अंकित हो सकें। कलेक्टर श्री ओझा ने जिला स्तरीय मास्टर्स टेªनर्सो से कहा कि वे खण्ड स्तरीय मास्टर्स टेªनर्सो को सुव्यवस्थित रूप से प्रशिक्षित करें ताकि विधानसभावार नियुक्त बीएलओ को उनके द्वारा प्रशिक्षित किया जा सकें। इस दौरान गूगल मेप पर मतदान केन्द्रवार निर्धारित की जाने वाली परिसीमा, मतदान केन्द्र की परिसीमा में आने वाले मकानों की जानकारी संकलित की जानी है। एक मकान में रह रहें उन सभी मतदाताओं का नाम एक ही मतदान केन्द्र पर होना चाहिए का विशेष ध्यान इस दौरान देने की बात कही गई है। इसी प्रकार फोटोयुक्त इपिक कार्डो में त्रुटियों का सुधार कार्य भी समय सीमा में त्रुटिरहित पूरा किया जाए। कलेक्टेªट के व्हीसी कक्ष में हुई इस बैठक में समस्त ईआरओ, एआरओ मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: