रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में हुआ कार्यशाला का आयोजन
दिनंाक 25.06.2016 को महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय मे रानी वीरांगना दुर्गावती के बलिदान दिवस पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्याशाला मे स्कूल प्रबंधन प्राचार्य श्रीमती सूनीता राठौर एवं स्टाॅफ तथा महिला सशक्तिकरण विभाग के कर्मचारी श्री संदीप मीना एवं श्रीमती शशि राठौर उपस्थित थे। कार्यशाला मे रानी दुर्गावती की वीरगाथा का वाचन किया गया एवं उनके द्वारा किये गये शौर्य प्रदर्शन एवं नारी सशक्तिकरण को एक उदाहरण के तौर पर प्रस्तुत किया गया। ज्ञात है कि रानी दुर्गावती ने अपने प्राणो का बलिदान देकर नारी सशक्तिकरण का एक उदाहरण दिया। इस अवसर पर श्री संदीप मीना (सामाजिक कार्यकर्ता, महिला सशक्तिकरण सीहोर) ने बालिकाओं को बताया कि किस तरह वीरांगना दुर्गावती ने वीरता से अपना नाम इतिहास में अमर कर दिया उसी तरह प्रत्येक बालिका अपने जीवन मेे देश के लिए कार्य करे व अपने जीवन में सफलता प्राप्त करते हुए देश व अपने माता पिता का नाम रोशन करे । श्रीमती शशि राठौर ने महिला सशक्तिकरण विभाग में संचालित योजनाओ स्वागतम लक्ष्मी योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, शौर्यादल, बेटी बचाओं बेटी पढाओं आदि के बारे मे भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम मे उपस्थित बालिकाओं को विभाग की योजनाओं से संबंधित किट प्रदान की गई। एवं उनके द्वारा पुछे गए सवालो का जवाब भी दिया गया।
मुख्यमंत्री महिला सशकि्तकरण योजना अंतर्गत परीक्षा का आयोजन
संचालनालय महिला सषक्तिकरण विभाग द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के हित मे विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है उनमे से एक मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना अंतर्गत किसी भी प्रकार की हिंसा से पीडित अथवा विपत्तिग्रस्त महिलाओं को कठिन परिस्थितियों से निकालकर परिवार एवं समाज मे पुर्नसथापित होने हेतु विशेष सहयोग दिया जाता है। योजना अंतर्गत महिलाओं को विभिन्न स्वरोजगारोनमुखी प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इसी क्रम मे हितग्राहियो को फैशन डिजाइनिंग का प्रशिक्षण प्रदान करने के उपरांत उनकी परीक्षा आयोजित की गई जिसमे 12 महिलाओं ने परीक्षा मे उपस्थिति दर्ज कराई। परीक्षा का आयोजन दिनांक 26/06/16 को महिला पोलिटेक्निक कालेज सीहोर मे किया गया। जिसमे महिलाओं की प्रेक्टिकल , लिखित , फाईल की जांच एवं मौखिक परीक्षा ली गई। परीक्षा मे निरीक्षक के रूप मे श्रीमती उषा शर्मा , एवं महिला सशक्तिकरण विभाग की श्रीमती शशि राठौर के साथ पोलिटेक्निक कालेज के श्री प्रमोद शर्मा उपस्थित रहे। हितग्राही महिलाओं मे श्रीमती पूनम यादव, दिप्ती राठौर, रेखा व्यास, निर्मला लौधी, मधु यादव , प्रभा शिवहरे, संगीता राठौर, ममता प्रजापती, निर्मला यादव, मनोरमा भावसार ,चिंता मालवीय, धनकुवर मेवाडा, के द्वारा परीक्षा दी गई।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें