नयी दिल्ली, 08 जून, कारोबार जगत में एक बार फिर अपनी क्षमता का लोहा मनवाते हुये भारतीय स्टेट बैंक की अध्यक्ष अरुंधति भट्टाचार्य और आईसीआईसीआई बैंक की चंदा कोचर समेत चार भारतीय कारोबारी महिलाएँ इस वर्ष फोर्ब्स की दुनिया की 100 सर्वाधिक शक्तिशाली महिलाओं की सूची में अपना दबदबा बरकरार रखा है। सूची में शीर्ष पर जर्मनी की चाँसलर एंजेला मर्केल रही है। कारोबारी पत्रिका फोर्ब्स ने आज जारी बयान में कहा कि वर्ष 2016 की सूची में देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक एसबीआई की अध्यक्ष अरुंधति भट्टाचार्य की रैंकिंग 25वीं, निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर की 40वीं, फार्मा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बायोकॉन की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक किरण मजुमदार शॉ की 77वीं और मीडिया कंपनी एचटी मीडिया लिमिटेड की अध्यक्ष एवं संपादकीय निदेशक शोभना भरतीया की 93वीं है। सूची में सुश्री एंजेला मर्केल ने लगातार छठे साल शीर्ष स्थान पर अपना दबदबा बरकरार रखा है। इसके अलावा अमेरिका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की रैंकिंग दूसरी, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अध्यक्ष जेनेट येलेन की तीसरी, मिलिंडा एंड बिल गेट्स फाउंडेशन की मिलिंडा गेट्स की चाैथी और जनरल मोटर्स की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैरी बारा की रैंकिंग पाँचवीं है।
बुधवार, 8 जून 2016
दुनिया की सर्वाधिक शक्तिशाली महिलाओं की सूची में चार भारतीय
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें