दुनिया की सर्वाधिक शक्तिशाली महिलाओं की सूची में चार भारतीय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 8 जून 2016

दुनिया की सर्वाधिक शक्तिशाली महिलाओं की सूची में चार भारतीय

world-most-powerful-women-list-four-indian
नयी दिल्ली, 08 जून, कारोबार जगत में एक बार फिर अपनी क्षमता का लोहा मनवाते हुये भारतीय स्टेट बैंक की अध्यक्ष अरुंधति भट्टाचार्य और आईसीआईसीआई बैंक की चंदा कोचर समेत चार भारतीय कारोबारी महिलाएँ इस वर्ष फोर्ब्स की दुनिया की 100 सर्वाधिक शक्तिशाली महिलाओं की सूची में अपना दबदबा बरकरार रखा है। सूची में शीर्ष पर जर्मनी की चाँसलर एंजेला मर्केल रही है। कारोबारी पत्रिका फोर्ब्स ने आज जारी बयान में कहा कि वर्ष 2016 की सूची में देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक एसबीआई की अध्यक्ष अरुंधति भट्टाचार्य की रैंकिंग 25वीं, निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर की 40वीं, फार्मा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बायोकॉन की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक किरण मजुमदार शॉ की 77वीं और मीडिया कंपनी एचटी मीडिया लिमिटेड की अध्यक्ष एवं संपादकीय निदेशक शोभना भरतीया की 93वीं है। सूची में सुश्री एंजेला मर्केल ने लगातार छठे साल शीर्ष स्थान पर अपना दबदबा बरकरार रखा है। इसके अलावा अमेरिका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की रैंकिंग दूसरी, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अध्यक्ष जेनेट येलेन की तीसरी, मिलिंडा एंड बिल गेट्स फाउंडेशन की मिलिंडा गेट्स की चाैथी और जनरल मोटर्स की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैरी बारा की रैंकिंग पाँचवीं है।

कोई टिप्पणी नहीं: