मुंबई, 08 जून, मादक पदार्थों की तस्करी पर बनी विवादित फिल्म ’उडता पंजाब’ में सेंसर बोर्ड द्वारा 89 दृश्यों को हटाने के निर्णय से नाराज अनुराग कश्यप ने बम्बई उच्च न्यायालय में सेंसर बोर्ड के आदेश की प्रति के लिए याचिका दाखिल की है जिस पर अदालत कल सुनवाई करेगी। सेंसर बोर्ड की पुर्नसमीक्षा कमेटी ने कथित रूप से कुछ दृश्यों और डॉयलाग को हटाने और पंजाब के नाम को फिल्म में शामिल नहीं करने का सुझाव तीन मई को दिया था। जिसकी प्रति प्राप्त करने के लिए अनुराग कश्यप की निर्माता और वितरण कंपनी फैंटम फिल्म ने आज याचिका दाखिल करते हुए मांग की है कि सरकार या सेंसर बोर्ड आदेश की प्रति हमें दे ताकि उनके सुझाव का हम पालन कर सकें। फिल्म उडता पंजाब 17 जून को प्रदर्शित होने वाली है लेकिन सेंसर बोर्ड के सुझाव से फिल्म अपने समय पर जारी होगी इस पर संदेह है। श्री कश्यप ने सेंसर बोर्ड प्रमुख पहलाज निहलानी पर ’तानाशाह’ का आरोप लगाते हुए कल कहा था कि श्री निहलानी जैसे उत्तर कोरिया में रह रहे हैं। श्री कश्यप को फिल्म निर्माता करन जौहर, महेश भट्ट, राम गोपाल वर्मा और मुकेश भट्ट जैसे लोगों का समर्थन प्राप्त है।
बुधवार, 8 जून 2016
विवादित फिल्म उडता पंजाब की याचिका पर सुनवाई गुरुवार को
Tags
# देश
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें