ढ़ाका, 02जुलाई, बंगलादेश की राजधानी ढ़ाका में हुए अांतकवादी हमले में मारे गये 20 लोगों में एक भारतीय लड़की तारुषि जैन शामिल है जबकि धाराप्रवाह बंगला भाषा बोलने का फायदा उठा कर एक भारतीय डाक्टर आतंकवादियों के चंगुल से सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रहा। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस खबर की पुष्टि करते हुए तारुषि की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। श्रीमती स्वराज ने ट्विटर पर शोक संदेश में कहा कि यह एक बेहद दुखद घटना है। वह तारुषि के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हैं। अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी,उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत सभी प्रमुख नेताओं ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है तथा मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
श्रीमती स्वराज के अनुसार आतंकवादी हमले के दौरान तारुषि को कुछ और लोगों के साथ बंधक बना लिया गया था और बाद में उसकी हत्या कर दी गई। विदेश मंत्री ने कहा कि उन्हाेंने तारुषि के पिता श्री संजीव जैन से बात की है। उनके परिवार को ढाका भेजने के लिए विदेश मंत्रालय वीजा का इंतजाम कर रहा है। सूत्राें के अनुसार 18 वर्षीय तारुषि हाल ही में अमेरिकन स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी कर निकली थी और बर्कले कॉलेज में दाखिला लिया था। वह छुट्टियां बनाने के लिए ढ़ाका गई थी। उत्तर प्रदेश के फिरोज़ाबाद का रहने वाला उसका परिवार पिछले 15-20 सालों से ढ़ाका में है अौर कपड़ों का व्यवसाय करता है। रेस्त्रां में एक भारतीय डाक्टर भी मौजूद था। ढ़ाका के होली आर्टिसन रेस्त्रां में कल रात हुए आतंकवादी हमले में 20 विदेशी नागरिक मारे गए हैं जिनमें आठ इटैलियन,कुछ जापानी,कुछ कोरियन नागरिक शामिल हैं। आतंकवादियों ने सुबह आठ बंगलाभाषियों को स्थानीय नागरिक मान कर छोड़ दिया था। भारतीय डाक्टर सत्यव्रत धाराप्रवाह बंगला भाषी होने के कारण बच निकलने में कामयाब रहे। बाकी लोगों को आतंकवादियों ने अदंर बंधक बना लिया था। कल रात हमला शुरू होने पर एक जापानी और एक इटैलियन समेत तीन लोग बचकर भाग निकले थेे। करीब 13 घंटे तक इस संकट के बाद बंधकों को छुड़ाने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा किये गये आपरेशन थंडर बोल्ट की 13 मिनट की कार्रवाई में छह आतंकवादी मारे गए और एक को जीवित पकड़ लिया गया। तेरह बंधकों को मुक्त कराया गया। इनमें बेकरी के 10 से 12 कर्मचारी शामिल हैं। आतंकवादियों ने रेस्त्रां में घुसते समय दो पुलिस अधिकारियों की गोली मार कर हत्या कर दी थी। सूत्रों के अनुसार घायलों में दो श्रीलंकाई नागरिक तथा जापान एवं दक्षिण कोरिया के एक एक नागरिक शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें