कनाडा ओपन बैडमिंटन : जयराम, प्रणीत सेमीफाइनल में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 2 जुलाई 2016

कनाडा ओपन बैडमिंटन : जयराम, प्रणीत सेमीफाइनल में

jayram-pranit-reach-semifinal
कैलगरी, 02 जुलाई, भारतीय शटलर और शीर्ष वरीय अजय जयराम तथा चौथी वरीय बी साई प्रणीत ने अपने विजयी अभियान को बढ़ाते हुये कनाडा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। लेकिन दूसरी वरीय एच एस प्रणय हारकर बाहर हो गये हैं। जयराम ने पुरूष एकल क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हमवतन हर्षील दानी को हराया। लेकिन शीर्ष वरीय खिलाड़ी को गैर वरीय दानी को हराने में 47 मिनट तक चले मैच में तीन गेमों तक संघर्ष करना पड़ा और 21-18 19-21 21-8 से जीत अपने नाम की। विश्व के 24वीं रैंकिंग के भारतीय खिलाड़ी काे फाइनल में पहुंचने के लिये तीसरी सीड कोरियाई खिलाड़ी ली ह्यून को हराना होगा। जयराम और 44वीं रैंकिंग के ह्यून के बीच पिछला एकमात्र मुकाबला पांच वर्ष पहले 2011 में मलेशिया ओपन में हुआ था जहां भारतीय खिलाड़ी को हार झेलनी पड़ी थी। चौथी वरीय प्रणीत ने आठवीं सीड एस्टोनिया के राउल मस्ट की चुनौती को 33 मिनट में 21-14 21-16 से निपटाते हुये अंतिम चार में जगह बनाई जहां उनके सामने सातवीं सीड फ्रांस के ब्राइस लेवेरडेज होंगे। प्रणीत वर्ष 2012 में फ्रांसीसी खिलाड़ी को हरा चुके हैं।

पुरूष एकल के अन्य मैच में विश्व में 28वीं रैंकिंग के भारतीय खिलाड़ी प्रणय अपने से निम्न 39वीं रैंकिंग के फ्रांसीसी खिलाड़ी की चुनौती को पार नहीं कर सके। टूर्नामेंट में दूसरी वरीय प्रणय एक घंटे पांच मिनट के संघर्ष के बाद अपना मुकाबला 22-20 21-23 18-21 से गंवा बैठे। इससे पहले प्रणय वर्ष 2015 में आॅल इंग्लैंड में लेवरडेज को हरा चुके हैं और अब दोनों खिलाड़ियों के बीच रिकार्ड 1-1 से बराबर हो गया है। पुरूष युगल में शीर्ष वरीय मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की भारतीय जोड़ी ने भी बिना मेहनत किये सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मनु और सुमित की जोड़ी को क्वार्टरफाइनल में विपक्षी जोड़ी कनाडा के टेड चेन और चीनी ताइपे के लियाअो चाओ सियांग के मैच से हटने पर वाकओवर मिला। अगले दौर में अब भारतीय खिलाड़ी इंडोनेशिया के आंद्रेई आदिस्तिया और कनाडा के डोंग एडम की जोड़ी से भिड़ेंगे। 

मिश्रित युगल में मनु अत्री और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी क्वार्टरफाइनल मैच से हट गई जिससे उनकी चाैथी सीड विपक्षी जोड़ी निको रूपोनेन तथा अमांडा होगस्ट्रोम को सेमीफाइनल में वाकओवर मिल गया। इसी तरह महिला युगल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की शीर्ष वरीय जोड़ी के टूर्नामेंट में नहीं उतरने से विपक्षी जोड़ी लियाने चू और रेचेल होंडेरिच काे सेमीफाइनल में वाकओवर मिल गया। महिला एकल में भी भारतीय चुनौती रूत्विका शिवानी और तन्वी लाड की हार के साथ समाप्त हो गई। रूत्विका को चौथी वरीय बुल्गारिया की लिंडा जेत्चिरी के हाथों 35 मिनट में 16-21 12-21 से तथा तन्वी को तीसरी वरीय अमेरिका की आइरिस वांग के हाथों 56 मिनट में 16-21 21-15 10-21 से हार झेलनी पड़ी। 

कोई टिप्पणी नहीं: