मुजफ्फरपुर 03 जुलाई, बिहार में मुजफ्फरपुर शहर के सिकंदरपुर रिमांड होम में वायरल बुखार से 22 बाल बंदी आक्रांत हो गये हैं जिनमें छह की हालत गंभीर है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि रिमांड होम के बाल बंदी एक-एक कर लगातार बुखार की चपेट में हैं। चिकित्सकों की देखरेख में इन बंदियों का इलाज रिमांड होम में ही पिछले कई दिनों से चल रहा है। आक्रांत बच्चों में से छह का बुखार देर रात अधिक बढ़ जाने के बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में आक्रांत बच्चों का समुचित इलाज चल रहा है और पहले की तुलना में उनकी हालत काफी सुधार आया है। गौरतलब है कि सिकंदरपुर रिमांड होम की क्षमता 52 बाल बंदियों की है जबकि वर्तमान में यहां 91 बंदी रह रहे हैं। इस बात की आशंका है कि क्षमता से अधिक बाल बंदियों को रिमांड होम में रखने और वहां फैली गंदगी के कारण वायरल बुखार फैला है।
रविवार, 3 जुलाई 2016
मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर रिमांड होम में 22 बच्चे बुखार की चपेट में
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें