इस्लामाबाद, 03 जुलाई, पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के चित्राल जिले में आयी भीषण बाढ़ के कारण 30 लोगों की मौत हो गयी, 35 अन्य घायल हो गये तथा बड़ी संख्या में लोग लापता हैं। पाकिस्तानी अखबार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से आज बताया कि बाढ़ की चपेट में आकर 30 लोगों की मौत हो गयी है। बड़ी संख्या में लोग अब भी लापता हैं। चित्राल के मेयर मगफिरत हुसैन ने बताया कि बाढ़ के कारण कल रात एक मस्जिद अौर 30 से अधिक मकान बह गये। मरने वालों में मस्जिद में नमाज अदा करने आये 10 लोग भी शामिल हैं। चित्राल नदी में बाढ़ आने के कारण आसपास के सभी इलाकों में पानी भर गया है। उन्होंने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है लेकिन भारी बारिश जारी रहने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने सरकार से इस तरह की घटनाओं से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा।
रविवार, 3 जुलाई 2016
पाकिस्तान में बाढ़ में 30 मरे, 35 घायल
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें