श्रीनगर,06 जुलाई, पवित्र अमरनाथ गुफा में हिम शिवलिंग के दर्शन के लिए बालताल और नुनवान पहलागम के आधार शिविरों से नये जत्थे रवाना हुए है और अब तक 56 हजार श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि यात्रा सुचारू रूप से जारी है और मौसम भी सुहावना बना हुआ है। गत दो जुलाई से शुरू हुई यह यात्रा 49 दिनों तक चलेगी। कल कुल 15923 श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किये। समुद्र तल से 13000 फुट की ऊंचाई पर स्थित इस गुफा में आज सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किये। महिलाओं और साधुओं समेत श्रद्धालुओं के नये जत्थे तड़के बालताल आधार शविर से पवित्र गुफा के लिए रवाना हुए।
इस बीच कल और आज सुबह दर्शन कर चुके तीर्थयात्रियों ने बालताल मार्ग के जरिये वापस लौटना शुरू कर दिया है। नुनवान पहलगाम आधार शविर से यात्रियों का नया जत्था आखिरी ठहराव स्थल चंदनवाडी के लिए रवाना हो चुका है। इस बीच परम्परागत चंदनवाडी और अन्य ठहराव स्थलों में रात्रि विश्राम के लिए रूके श्रद्धालु सुबह पवित्र गुफा के लिए रवाना हुए। अधिकारी के मुताबिक दो जुलाई से अब तक बालताल और पहलगाम मार्गाें के जरिये 55,918 श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके थे। इनमें से अधिकांश श्रद्धालु यात्रा के बाद आधार शिविरों में लौट चुके हैं। इनमें से कुछ अपने घर लौट चुके हैं जबकि अन्य कश्मीर के पर्यटन स्थल पर घूमने के इरादे से रूके हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें