अमरनाथ यात्रा:1821 श्रद्धालुओं का नया जत्था रवाना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 6 जुलाई 2016

अमरनाथ यात्रा:1821 श्रद्धालुओं का नया जत्था रवाना

amarnath-yatra-batch-of-1-821-pilgrims-leave-for-from-jammu-base-camp
श्रीनगर,06 जुलाई, पवित्र अमरनाथ गुफा में हिम शिवलिंग के दर्शन के लिए बालताल और नुनवान पहलागम के आधार शिविरों से नये जत्थे रवाना हुए है और अब तक 56 हजार श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि यात्रा सुचारू रूप से जारी है और मौसम भी सुहावना बना हुआ है। गत दो जुलाई से शुरू हुई यह यात्रा 49 दिनों तक चलेगी। कल कुल 15923 श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किये। समुद्र तल से 13000 फुट की ऊंचाई पर स्थित इस गुफा में आज सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किये। महिलाओं और साधुओं समेत श्रद्धालुओं के नये जत्थे तड़के बालताल आधार शविर से पवित्र गुफा के लिए रवाना हुए। 

इस बीच कल और आज सुबह दर्शन कर चुके तीर्थयात्रियों ने बालताल मार्ग के जरिये वापस लौटना शुरू कर दिया है। नुनवान पहलगाम आधार शविर से यात्रियों का नया जत्था आखिरी ठहराव स्थल चंदनवाडी के लिए रवाना हो चुका है। इस बीच परम्परागत चंदनवाडी और अन्य ठहराव स्थलों में रात्रि विश्राम के लिए रूके श्रद्धालु सुबह पवित्र गुफा के लिए रवाना हुए। अधिकारी के मुताबिक दो जुलाई से अब तक बालताल और पहलगाम मार्गाें के जरिये 55,918 श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके थे। इनमें से अधिकांश श्रद्धालु यात्रा के बाद आधार शिविरों में लौट चुके हैं। इनमें से कुछ अपने घर लौट चुके हैं जबकि अन्य कश्मीर के पर्यटन स्थल पर घूमने के इरादे से रूके हुए हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: