मोदी आज चार अफ्रीकी देशों की यात्रा पर रवाना होगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 6 जुलाई 2016

मोदी आज चार अफ्रीकी देशों की यात्रा पर रवाना होगे

pm-to-leave-for-4-african-nations-visit-today
नयी दिल्ली 06 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने और ऊर्जा सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज अफ्रीका महाद्वीप के चार देशों की यात्रा पर रवाना होगे। दुनिया के पचास से अधिक देशों की यात्रा कर चुके श्री मोदी की अफ्रीका महाद्वीप के किसी देश में यह पहली यात्रा होगी। श्री मोदी मोज़ाम्बीक,दक्षिण अफ्रीका,तंजानिया और केन्या की यात्रा पर जाएंगे। प्रधानमंत्री सात जुलाई को मोज़ाम्बीक में राष्ट्रपति फिलिप न्यूसी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत बनाने और वहां के विकास के लिये सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे। श्री मोदी आठ और नौ जुलाई को दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर होंगे जहां उनकी राष्ट्रपति जैकब जूमा एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं से बैठकें होंगी तथा भारत-दक्षिण अफ्रीका के ऐतिहासिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के प्रयास किये जायेंगे।

विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि श्री मोदी के दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के दौरान जोहानसबर्ग, पीटरमारित्ज़बर्ग और डरबन भी जाने की उम्मीद है। वह जोहानसबर्ग में प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम में भी शिरकत कर सकते हैं। प्रधानमंत्री 10 जुलाई को तंज़ानिया में होंगे जहां उनकी राष्ट्रपति जॉन पोम्बे जोसेफ मागुफुली से साझा हितों और द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के बारे में बातचीत होगी। श्री मोदी 11 जुलाई को केन्या जायेंगे। नैरोबी में उनकी राष्ट्रपति केन्याता से द्विपक्षीय बातचीत होगी। वह नैरोबी विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित भी करेंगे। पिछले साल अक्टूबर में हुए भारत-अफ्रीका मंच शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री की इस यात्रा से पता चलता है कि भारत का उद्देश्य इस महाद्वीप के देशों के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ बनाना है। इससे इन देशों के साथ शीर्षतम राजनीतिक स्तर पर संपर्क और साझा हितों पर आपसी सहयोग एवं समझ भी बढ़ेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: