अमृतसर 29 जुलाई, पंजाब में अमृतसर की एक अदालत ने मानहानि के एक मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह को आज अग्रिम जमानत दे दी। मामले की अगली सुनवाई 15 अक्तूबर को होगी। अमृतसर के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रविंद्र कौर की अदालत ने पंजाब के कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की याचिका पर सुनवाई करते हुए श्री केजरावाल तथा श्री सिंह को अग्रिम जमानत दे दी। आप के प्रवक्ता आशीष खेतान बीमार होने के कारण अदालत में पेश नहीं हुए। श्री केजरीवाल 28 जुलाई की शाम को ही अमृतसर पहुंच गए थे। अदालत में पेशी के समय आज आप पार्टी तथा शिरोमणि अकाली दल के समर्थकों की भारी संख्या को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। गौरतलब है कि श्री मजीठिया ने नशीली पदार्थों की तस्करी के मामले में अपने परिवार को घसीटे जाने को लेकर श्री केजरीवाल तथा आप के अन्य नेताओं के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया था।
शुक्रवार, 29 जुलाई 2016
Home
Unlabelled
केजरीवाल, संजय सिंह को अग्रिम जमानत
केजरीवाल, संजय सिंह को अग्रिम जमानत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें