वाशिंगटन, 29 जुलाई, अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी स्वीकार कर ली है। श्रीमती क्लिंटन ने कल फिलाडेल्फिया में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में लोगों को संबोधित करते हुए कहा “पूरी विनम्रता, दृढ़ता और अमेरिका में असीम विश्वास के साथ मैं राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी स्वीकार करती हूं।” उन्होंने अपने समर्थकों को शुक्रिया अदा करने के साथ अपने पार्टी के प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार बर्नी सैंडर्स काे भी धन्यवाद कहा।उन्होंने कहा कि बदलाव का सामना करती दुनिया में विश्वस्त साथी और आपस में बंटते जा रहे समाज में एकजुटता पैदा करने के प्रयास करना जरूरी है। उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करते हुए कहा कि हमने पिछले सप्ताह उनका जवाब सुना था, वह हमें बांटना चाहते हैं लेकिन यहां के लोगों को अपने देश तथा देश से बाहर से चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए हम लोगों को मिलकर काम करना होगा ताकि इन चुनौतियों का सामना कर सके। उन्होंने कहा कि किसी ऐसे व्यक्ति पर भरोसा न करें जो कहता हो कि सिर्फ वह ही हालात ठीक कर सकता है। हम सब मिलकर हालात ठीक करेंगे यही देशवासियों की भी सोच है।
शुक्रवार, 29 जुलाई 2016
हिलेरी ने की राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए नामांकन स्वीकार
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें