- अब तक दस शव निकाले गये
लखनऊ 02 जुलाई, उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते बाढ से प्रभावित इलाकों में सेना के जवान राहत और बचाव कार्यो में जुटे हुये हैं, प्रभावित इलाकाे में अब तक मलबे से दस शव निकाले गये है जबकि छह लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लखनऊ स्थित मध्य कमान मुख्यालय के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि पिथौरागढ के बाढ प्रभावित गांवों बस्तारी, उरमा, सिंघाली तथा पथारकोट में सेना राहत एवं बचाव कार्यों में लगी हुयी है। उन्होने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में सेना के छह काॅलम जिसमें हर काॅलम में तीन सैन्यधिकारी, पांच जूनियर कमीशन्ड अधिकारी और 67 अन्य रैंकों के जवानों को जरूरत के अनुसार तैयार रखा गया है।
स्थानीय प्रशासन की मांग पर सेना की एक काॅलम को बाढ से सबसे ज्यादा प्रभावित गांव बस्तारी के लिए रवाना किया गया है । प्रवक्ता ने बताया कि सेना की पांच काॅलम को मुस्तैद रहने को कहा गया है जो स्थानीय प्रशासन की मांग के अनुसार रवाना किये जायेंगे। पिथौरागढ में सेना की कुछ यूनिटें भी बाढ से प्रभावित हुई हैं, जिसके मद्देनजर इन्हें जरूरत पड़ने पर रवाना किया जायेगा। प्रभावित क्षेत्रों में सबसे पहले सेना मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यो में जुटी। इन इलाकों में कम से कम छह नागरिकों को मलबे से निकाला गया है। नागरिक प्रशासन की सहायता से घायल लोगों को पिथौरागढ भेजा गया है। सैन्यकर्मियों द्वारा बाढ प्रभावित क्षेत्रों से अभी तक 10 शव निकाले गये हैं। आज भी सुबह से ही सेना राहत एवं बचाव कार्यो में जुटी हुयी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें