दुमका 07 जुुलाई, झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रित (झाविमो) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केन्द्र और राज्य सरकार पर संविधान और कानून का उल्लंधन करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि झारखंड में हाल में राज्यसभा की दो सीटों के लिए सम्पन्न चुनाव में खरीद-फरोख्त और प्रशासन का दुरपयोग किया गया है जिसका वे शीघ्र ही बड़ा खुलासा करेंगे। श्री मरांडी ने आज दुमका परिसदन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में स्मरण कराते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद को मंदिर मानकर माथा टेक कर सदन में प्रवेश किया था और संविधान को देश का सबसे बड़ा धर्मग्रंथ कहा था लेकिन भाजपा ने झाविमो के छह विधायकों को दल बदल करा कर संविधान के 10वीं अनुसूची के प्रावधान का उल्लंधन किया है जो संविधान और कानून के खिलाफ हैं। वहीं संविधान और कानून की दुहाई देनेवाली भाजपा राज्य में राज्यसभा की दो सीटों के लिए सम्पन्न चुनाव में प्रशासन का भय दिखाकर और खरीद-फरोख्त कर राज्य में होर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा दिया है। इसलिए उनकी पार्टी ने चुनाव आयोग से हाल में सम्पन्न राज्यसभा के चुनाव में गड़बड़ी के मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। उन्हाेंने इसी संदर्भ में कहा कि राज्यसभा चुनाव में हुई गड़बड़ी का वे जल्द ही बड़ा खुलासा करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा पाखंडियों की जमात है। उन्हाेंने कहा कि भाजपा को गरीबों को राशन कार्ड, अनाज वितरण व जमीन अधिग्रहण आदि समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है।
श्री मरांडी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी और उनके बेटे पर नाबालिग से शादी करने के मामले पर कहा कि कानून सबके लिए बराबर है। राज्य सरकार को कानून के तहत दोषी लोगों पर अविलम्ब कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन सरकार इस मामले को दबाने व लीपापोती करने का प्रयास कर रही है। उन्हाेंने कहा कि इस शादी में संवैधानिक पदों पर बैठे मंत्री और विधायकों के साथ अन्य शामिल लोगों के विरुद्ध भी अविलम्ब कार्रवाई किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं से भाजपा का चाल, चरित्र और दोहरा चेहरा जनता के सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव को लक्ष्य मान कर राज्य में विपक्षी एकता को मजबूत कर नया विकल्प तैयार करने का प्रयास कर रही है जिससे आनेवाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को महंगाई कम करने, कालाधन वापस लाने, स्टार्टअप इंडिया और मेक इन इंडिया सहित अन्य जन मुद्दों पर जनता के समाने बेनकाब किया जा सके। श्री मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने वायदों पर पूरी तरह विफल रहे हैं। इससे जनता का भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार से भरोसा उठ गया है। समय आनेपर जनता उनके वायदे का हिसाब मांगेगी। उन्होंने दावा किया कि आनेवाले चुनाव में भाजपा के खिलाफ झारखंड सहित पूरे देश में एक मजबूत विपक्ष तैयार होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें