डा मुखर्जी की जयंती पर हुई भाजपा पारा मण्डल की बेठक, विधायक भुरीया ने किया वृक्षारोपण का आहवान
पारा--गुरुवार को भाजपा पारा मण्डल की बेठक मांगलिक भवन मे पेटलावद क्षेत्र की विधायक निर्मला भुरीया की अध्यक्षता मे समपन्न हुई । बेठक भाजपा के पितृ पुरुष श्यामा प्रसाद मुर्खर्जी की जन्म जयंती पर वृक्षारोपण को लेकर आयोजित कि गई थी। जिसमे मण्डल व क्षेत्र की सभी पंचायतो के सरपंच पंच जनपद सदस्य व जन प्रतिनिधियो ने भाग लिया। विधायक भुरीया ने बेठक को संबोधित करते हुए कहा की पर्यावरण के बिगडते संतुलन को सुधार ने के लिए आज वृक्षारोपण बहुत जरुरी हे। इसलीए सभी जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता गण अपने अपने गांव व क्षेत्र मे पोघे लगाए। जिससे की आगमी वर्षो मे क्षेत्र मे अच्छी वर्षा होगी व क्षेत्र के लागो को जल संकट का समना भी नही करना पडेगा। इस अवसर पर विधायक ने कार्यकर्ताओ की समस्याए भी सुनी ओर उन्हे समस्या के शिघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया। क्षेत्र की वर्षो पुरानी व अधुरी पडी कलमोडा तालाब की योजना को भी शिघ्र शुरु करने व तालाब के निर्माण मे आ रही रुकावटो को भी दुर करने का आश्वासन दिया। इससे पुर्व विधायक का स्वागत पुष्पमाला से उपस्थित कार्यकर्ताओ ने किया। इस अवसर पर पारा मण्डल के अध्यक्ष ओकार सिह डामोर, जनपद सदस्य कुंवर गजेन्द्र सिह राठोर,जिला मंत्री दीलीप डावर, अजा मोर्चा जिला उपध्यक्ष शेलेन्द्र राठोेर, पारा समिति अध्यक्ष कुंजरसिह रावत,मण्डल महामंत्री दीलीप किराड चेनसिह बारीया, बसंन्तसिह परमार,बच्चु निनामा,कलमसिह,शुभम सोनी राजा सरतलिया, अमरसिह मेडा,प्रताप निनामा शेकु रावत किशोर भाभर राजेश पारगी सोमला भाई दोलतपुरा आदी सहीत क्षेत्र के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शुभम सोनी ने किया उक्त जानकारी मण्डल के मिडिया प्रभारी राजा सरतलीया ने दी।
फोटो--कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए विधायक निर्मला भुरीया।
जिला थोक उपभोक्ता भंडार में भाजपा का बोर्ड बनना तय
- नामांकन पत्र भरने के पश्चात् 7 संचालक र्निविरोध निर्वाचित होंगे
झाबुआ। जिला थोक उपभोक्ता भंडार मे निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत षुक्रवार को संचालको के निर्वाचन हेतु नामांकन फार्म भरे गए। दोपहर 11 से षाम 4 बजे तक विभिन्न वर्गों के संचालको के चुनाव में कुल 16 फार्म प्रस्तुत हुए। जिसमें ‘क’ वर्ग में प्राथमिक उपभोक्ता भंडार के 4 सदस्यों में से दौलत रामकृश्ण भावसार, संजय श्रीवास, नारायण अरोड़ा एवं सचिव भेरूसिंह चैहान का निर्विरोध संचालक बनना तय हो गया है। वहीं ‘ख’ वर्ग में माधवसिंह रड़लिया तथा सुश्री जैना गहड़वाल के दो नामांकन प्राप्त हुए। दोनो ही उम्मीद्वार भाजपा के समर्थित माने जाते है। ‘ग’ वर्ग में अनोखीलाल मेहता पेटलावद एवं रमेषचन्द्र जैन रानापुर ने ही अपने नामांकन फार्म प्रस्तुत किए तथा ये दोनो उम्मीद्वार नामांकन फार्म की जांच के उपरांत निर्विरोध घोशित किए जाएंगे।
11 उम्मीद्वारों द्वारा 16 नामांकन फार्म प्रस्तुत किए गए
‘घ’ वर्ग में महिला प्रतिनिधियों में श्रीमती जानूबाई एवं सुश्री जैना गहड़वाल ने नामांकन प्रस्तुतत किए है। महिला वर्ग से ‘क’ वर्ग में श्रीमती रीता श्रीवास का महिला प्रतिनिधि के रूप में सचांलक बनना तय हो गया है। अजजा वर्ग में भी मल्ला हेमा एवं सुश्री जैना गहड़वाल ने अपने फार्म प्रस्तुत किए गए। इस तरह संचालक मंडल के निर्वाचन में कुल 16 निर्वाचन फार्म में 11 उम्मीद्वार ने नामांकन फार्म प्रस्तुत किए। जिसमें यदि किसी भी उम्मीद्वार का नामांकन फार्म निरस्त नहीं होता है, तो 7 सदस्य संचालक मंडल में र्निविरोध निर्वाचित होना तय है।
भावसार के नेतृत्व में दूसरी बड़ी जीत
पिछले कई वर्शों से विभिन्न तकनीकी कारण से थोक उपभोक्ता के चुनाव नहीं हो पा रहे है, परन्तु सहकारिता निर्वाचन आयोग द्वारा नई निर्वाचन प्रक्रिया लागू किए जाने के बाद पूरे प्रदेषभर में थोक उपभोक्ता सहकारी भंडार के चुनावों की प्रक्रिया प्रारंभ हुई है। जिसके अंतर्गत झाबुआ जिला थोक उपभोक्ता भंडार के चुनाव की प्रक्रिया भी षुक्रवार से प्रारंभ की गई है। जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार के नेतृत्व में 11 में से 7 संचालक नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के पश्चात् ही निर्विरोध चुने गए है। वहीं दो स्थानों पर भी भाजपा के ही प्रत्याषी द्वारा डमी के रूप में फार्म प्रस्तुत किए गए। नाम वापसी के समय इन दोनो वर्गों में भी संचालक निर्विरोध निर्वाचित होने की पूरी संभावना है। इस तरह जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में पूरा संचालक मंडल र्निर्विरोध निर्वाचित होने के पश्चात् जिले की दूसरी बड़ी सहकारी संस्था पर भी भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार के कुषल नेतृत्व एवं सफल चुनावी रणनीति के कारण भाजपा समर्थित संचालक मंडल का निर्वाचित होना लगभग तय हो गया है।
जमकर आतिषबाजी की गई
नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अवधि समाप्त होने के पश्चात् भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा 7 संचालक पेनल र्निविरोध मनोनीत होने की संभावना पर खुषियां जाहिर की गई एवं एक-दूसरे को गले लगकर बधाई दी गई। इस दौरान आतिषबाजी कर भी हर्श व्यक्त किया गया। साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष एवं उपस्थित उम्मीद्वारों का पुश्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
इनका रहा सराहनीय सहयोग
जिला थोक उपभोक्ता भंडार के इस निर्वाचन में विधायक नागरसिंह चैहान, माधोसिंह डावर, षांतिलाल बिलवाल, भाजपा के वरिश्ठ नेता छगनलाल प्रजापत, विनोद भंडारी, आजाद गुगलिया, अनोखीलाल मेहता, ओपी राय, लक्ष्मणसिंह नायक, गोविन्द अजनार, दिलीप कुषवाह, ओमप्रकाष षर्मा, गोपाल पंवार, गणेष प्रजापत, मुकेष नागौरी, राजा ठाकुर आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
पिटोल में सार्वजनिक राधा कृष्ण मंदिर पर तीन दिवसीय उत्सव का आगाज 9 जुलाई से ....
पिटोल । राधाकृष्ण मंदिर के जिर्णोद्वार पष्चात प्राचीन दिव्य मुर्तियो के स्थान परिवर्तन पर पिटोल में भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के साथ ही षिखर कलष व ध्वज दण्ड प्रतिष्ठा का धर्मानुष्ठान कार्यक्रम दिनांक 9 से 11जुलाई तक चलेगा कार्यक्रम में ब्रम्हलीन श्री श्री 1008 श्री महन्त रामकुमारदास जी तेरह भाई त्यागी की मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा भी की जाऐगी। समिति के बालकृष्ण नागर ने बताया कि तीन दिवसीय इस मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में 9 जुलाई षनिवार को 8ः30 बजे षोभायात्रा बैंड बाजों व ढोल ढमाकों के साथ निकलेगी जो कि ग्राम के प्रमुख मागों से होती हुई पुनः मंदिर प्रांगण पहुंचेगी षोभायात्रा में 101 कन्याऐं कलष लेकर निकलेंगी । धर्मस्थली पिपलखुंटा के महंत दयारामदास जी महाराज रथ पर सवार होकर यात्रा की अगुवाई करेंगे। इस अवसर पर विषाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया है।
ये होंगे आयोजन....
9 जुलाई - 12ः30 बजे स्थापित देवता पुजन, भव्य आरती प्रसाद वितरण।
10 जुलाई - 9 बजे देवता पुजन धार्मिक अनुष्ठान व 3 बजे यज्ञ प्रारम्भ।
11 जुलाई - 10ः30 बजे महाभिषेक, 12ः30 बजे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, कलष ध्वजा दण्ड प्रतिष्ठा पूर्णाहुति व महाआरती। दोपहर 1ः30 बजे से महाप्रसादी भण्डारे का आयोजन रखा गया है।
इन संतो का होगा समागम ........
- श्री महंत दयारामदास जी महाराज - पिपलखंुटा। श्री महंत एवं अधिकारी श्री रामदास जी महाराज तेरहभाई त्यागी विषरख नोयडा दिल्ली। श्री महंत अयोध्यादास जी महारज कोटेष्वर। श्री महंत भरतदास जी महाराज दाहोद गुजरात। श्री महंत दयानंददास जी महाराज घोडाखार गुजरात। मंदिर समिति ने सभी धर्मानुलम्बी भक्तजनों से कार्यक्रमों में सम्मिलित होने की अपिल की है।
श्री सत्यसाई समिति ने मनाया ईद-उल-फितर पर्व, सर्वधर्म नाम संकीर्तन का किया आयोजन,
- मोहम्मद साहब मानवता के महान पूजारी थे- सौभाग्यसिंह चैहान
झाबुआ । गुरूवार को श्री सत्यसाई सेवा समिति द्वारा सर्व धर्म सम भावना के तहत इद उल फितर के पावन पर्व पर विवेकानंद कालोनी स्थित श्री सत्यधाम पर सर्वधर्म नाम संकीर्तन का आयोजन किया जिसमें बडी संख्या में समिति के महिला एवं पुरूषों ने भाग लिया । ईद-उल-फितर के पावन अवसर पर समिति द्वारा नारायण सेवा का आयोजन कर गरीबों को भोजन वितरित किया गया वही इस के अवसर पर मुस्लिम भाईयों से मिल कर उन्हे ईद की शुभकामनायें प्रदान की । सायंकाल साढे सात बजे से सत्यधाम पर सर्वधर्म नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ओमप्रकाश नागर द्वारा सुंदर झांकी लगाई गई । सर्वधर्म नाम संकीर्तन में सौभाग्यसिंह चैहान, कृष्णा चैहान, हिमांशु पंवार, नगीन पंवार, पवित्रा पंवार, ज्योति सोनी, शुभदा देशपाण्डे,,शिवकुमारी सोनी,राधा बहिन, रामसिंह सिसौदिया, शरद पंतोजी, ओम नागर, गजानन यावले , राजेन्द्र सोनी आदि ने भजनों की प्रस्तुति दी । इस अवसर पर हजरत मोहम्मद साहब के जीवन चरित्र पर सौभाग्यसिंह चैहान द्वारा संबोधित करते हुए मोहम्मद साहब को मानवता का महान पूजारी बताते हुए कहा कि इस्लाम धर्म के पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्म आज से 1446 वर्ष पूर्व मक्का मे हुआ था । उनके बाल्यकालमे ही उनके माता-पिता का देहान्त हो गया था। उनका पालन पोषण उनके दादा व बाद मे चाचा अबु तालिब ने किया । 25 वर्ष की आयु में उनका विवाह विधवा खदीजा से हुआ , इस शादी से वे प्रतिष्ठित धनवान बन गये । वे एकांत में ध्षन करने जाया गरते थे वही फरिश्ते जिब्राईल के माध्यम से उन्हे अल्लाह का सन्देश मिला । इस प्रकार कुरआन धरती पर उतारी गई । यही महीना रमजान का महीना था । इस कारण मुसलमान इसे सबसे पवित्र समय मानते है और पूरे माह रोजे रख कर अल्लाह की इबादत करते है । श्री चैहान ने बताया कि मोहम्मद साहब को ही इस्लाम धर्म को लाने वाला पैगम्बर माना जाता है इन्ही के द्वारा मुस्लिम धर्म का प्रार्दूर्भाव हुआ था । इस्लाम भी अल्लाह को हांसिल करने के लिये अच्छे काम करने तथा दीन दुखियो की सेवा करने एवं भाईचारे एवं अमन शांति का पैगाम देता है ।
समापन अवसर पर महामंगल आरती नगीनलाल पंवार ने की तथा प्रसादी वितरण के साथ पर्व के कार्यक्रमों का समापन हुआ ।
पेंशनरों का वार्षिक सम्मेलन 11 जुलाई को शामील होने की अपील की गई ।
झाबुआ । जिला पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनसिंह राठौर एवं बालमुकुन्दसिंह चैहान द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले भर के पेंशनरों का वार्षिक सम्मेलन 11 जुलाई सोमवार को पेंशनर संघ के एकलव्य भवन थांदला में दोपहर 2 बजे से आयोजित किया गया है जिसमें पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं के बारे मे वृहद रूप से विचार विमर्श किया जावेगा । श्री राठौर ने जिले के सभी पेंशनरों से नियत समय एवं स्थान पर उपस्थित रहने की अपील की है ।
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
जनसुनवाई के प्रकरणो का निराकरण तय समय सीमा में नहीं करने वाले अधिकारियों के वेतन से आवेदक को दिया जाएगा आवागमन किराया
झाबुआ । कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई, जन शिकायत एवं सी.एम. हेल्पलाइन के प्रकरणो का निराकरण प्राथमिकता से करे। जनसुनवाई के प्रकरणो का निराकरण तय समयसीमा में नहीं करने वाले अधिकारियों की वजह से यदि आवेदक को अनावश्यक रूप से बार-बार कलेक्टर कार्यालय आना पड़ा तो संबंधित अधिकारी के वेतन से आवेदक के आने जाने का किराया वसूल कर आवेदक को दिया जाएगा। कार्यालय प्रमुख व्यक्तिगत रूचि लेकर प्रकरणो का निराकरण करे तथा निराकरण की स्थिति आॅनलाईन पोर्टल पर अपलोड करे।
0000000000000000000000000000000000000000000000000000000
किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फसल का बीमा करवाये
16 अगस्त तक बैंको द्वारा की जाएगी बीमा संबंधी कार्यवाही
झाबुआ । किसान फसल का जोखिम कम करने तथा फसल को प्राकृतिक आपदा से नुकसान होने की स्थिति मे पर्याप्त मुआवजा राशि प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत फसल का बीमा करवाये। जिले के ऋणी एवं अऋणी किसानो को फसल बीमा के दायरे मंे योजना का लाभ मिल सकता है। फसल बीमा के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी को अधिकृत किया गया है। किसान फसल का बीमा करवाने के लिए बैंक मे संपर्क करे।
बीमित फसलें एवं बीमा की इकाई
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत फसल को प्राकृतिक आग, बिजली, तुफान, ओलावृष्टि, चक्रवात, बाढ, जलभराव, सूखा, कीट/बीमारियां/भू-स्खलन इत्यिादी से फसल को हानि पहुचने पर किसान को राहत प्रदान की जायेगी। खरीफ मौसम हेतु पटवारी हल्का स्तर पर सोयाबीन, धान सिंचित, धान असिंचित, बाजरा, मक्का तुअर एवं तहसील स्तर पर ज्वार,कोदो कुटकी, तिल, मूॅगफली, कपास एवं जिला स्तर पर मूॅग एवं उडद फसल, रबी मौसम हेतु पटवारी हल्का स्तर पर गेहूॅ सिंचित, गेहूॅ असिंचित, चना, राई सरसों एवं तहसील स्तर पर अलसी एवं जिला स्तर पर मसूर फसल को योजना में शामिल किया गया है।
बीमित राशि ऋणी और अऋणी कृषकों के लिये
बीमित राशि प्रति हेक्टेयर अधिसूचित फसल के लिये संबंधित जिले के ऋणमान के अल्पावधि ऋण के अनुसार होगी। ऋणी कृषकों के लिये बीमित राशि ऋणमान को संसूचित फसल के घोषित क्षेत्रफल को ऋणमान से गुणा कर निर्धारित की जावेगी।
प्रीमियम दरे
फसल बीमा योजना अंतर्गत किसानों के लिये निम्नानुसार प्रीमियम दरें निर्धारित है। खरीफ फसलों हेतु बीमित राशि का 2 प्रतिशत अथवा वास्तविक दर, जो भी कम हो। झाबुआ जिले में कपास फसल के लिए प्रीमियम दर 4 प्रतिशत है। रबी फसलों हेतु बीमित राशि 1.5 प्रतिशत अथवा वास्तविक दर जो भी कम हो। नगदी एवं वार्षिक वाणिज्यिक फसलों हेतु बीमित राशि का 5 प्रतिशत अथवा वास्तविक दर जो भी कम हो।
दावा भुगतान के लिये अनिवार्य शर्ते
किसानो की फसलों का बीमा कराने हेतु प्रस्ताव पत्र घोषणा-पत्र फसलवार, अधिसूचित क्षेत्रवार, बीमा कम्पनी को निर्धारित तिथि के भीतर करने होगे। साथ ही खरीफ मौसम में धान फसल एवं रबी मौसम में गेहॅू फसल के लिये सिंचित/असिंचित का स्पष्टतः उल्लेख करना होगा। यदि बैंक लापरवाही से आपदा से पूर्व किसानो की फसलों का बीमा प्रीमियम नहीं काटता है या काटने के पश्चात, बीमा कम्पनी को निर्धारित समयावधि के भीतर नहीं भेजता है, तो दावा बनने की स्थिति में संबंधित संस्थायें ही ऐसी हानियों की भरपाई करेगी। यदि बैंक द्वारा बीमांकन में कोई त्रुटि की जाती है, तो संबंधित बैंक ही इसके लिये उत्तरदायी होगे। यदि बैंक द्वारा प्रस्तुत घोषणा-पत्र/प्रस्ताव पत्र में चाही गयी समस्त/आवश्यक जानकारी नहीं दी जाती है और बीमा कम्पनी उस प्रस्ताव/घोषणा पत्र को स्वीकार नहीं करती है, तो ऐसे अस्वीकृत घोषणा-पत्रों के लिये संबंधित बैंक ही उत्तरदायी होगे।
बैंको का यह दायित्व है कि त्रुटिरहित घोषणा-पत्र समस्त जानकारी व प्रीमियम डीडी सहित बीमा कम्पनी को 16 अगस्त तक कराने होगे। उपलब्ध घोषणा-पत्र/प्रस्ताव करने के बाद यदि बीमा कम्पनी द्वारा कोई स्पष्टीकरण/जानकारी चाही जाती है तो संबंधित बैंक को निर्धारित समयावधि में पत्र फेक्स अथवा ई-मेल के माध्यम से उपलब्घ कराना होगा, अन्यथा बीमा कम्पनी संबंधित बैंक द्वारा प्रेषित घोषणा पत्र/पत्रों का बीमा निरस्त कर सकती है।
घोषणा पत्रों से संबंधित ए.आईसी. द्वारा चाहें गए स्पष्टीकरण/संशोधन मौसम के दौरान 14 दिनों के भीतर एवं घोषणा-पत्र स्वीकार करने की अंतिम तिथि व्यतीत होने के 7 दिनों के अंदर प्राप्त हो जाने चाहिए उसके पश्चात ए.आई.सी बीमा दावों को पुनर्विचार सहित किसी भी प्रकार के संशोधन को बाध्य नहीं होगी।
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर 11 जुलाई को
झाबुआ । जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर ग्राम पंचायत बलोला जनपद पंचायत रामा में 11 जुलाई को आयोजित किया जायेगा। शिविर में अधिकारी उपस्थित होकर शासकीय योजनाओं की जानकारी देगें एवं प्राप्त आवेदनों का निराकरण करेगेे।
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
सट्टे का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ । आरोपी कैलाष पिता नंदराम लाहौर नि. झकनावदा को हार-जीत का सट्टा लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची लीड पेन व नगदी 500/-रू जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण को थाना रायपुरिया के अपराध क्र. 217/16 में धारा 4-क धूत अधि. में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वाहन की टक्कर से बालक की मोत
झाबुआ । आरोपी मोसा को तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर लाया व फरिर. के भांजे दिपक पिता शैतान उम्र 06 साल नि. बलवन छोटी को टक्कर मार दी जिससे दीपक की दौरान ईलाज मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना झाबुआ में मर्ग क्र0 51/16 धारा 174 जा0फौ0 में अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
बुरी नियत से पकडा हाथ
झाबुआ ।फरियादी ने बताया कि वह अपने मामा मार्टिन पिता समसु निवासी मेघनगर के यहां जा रही थी की आरोपी मुकेष पिता रामचन्द्र निनामा निवासी रसोडी बडी का मिला व बोला मैं तुझे अपनी औरत बनाउंगा कहकर बुरी नियत से जबरन मेरा हाथ पकडा व इसके पूर्व भी आरोपी कई बार छेडछाड कर औरत बनाने के लिये दबाव बनाया करता था। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्र0 170/16 में धारा 354 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मोटर सायकल की चोरी
झाबुआ । फरियादी सुनिल पिता मगन सोलंकी, निवासी रानापुर ने बताया कि मो0सा0 क्र0 एम0सपी0-45-एमएच-3203 को वेस्ता खपेड के घर के सामने खडी की थी। कोई अज्ञात बदमाष चुराकर ले गया। प्रकरण को थाना रानापुर के अपराध क्र. 258/16 में धारा 379 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
रेल्वे दुर्घटना अज्ञात की मोत
झाबुआ । फरियादी जंगला मावी, निवासी रेल्वे स्टेषन मेघनगर ने बताया कि रेल्वे लाईन के बीव अज्ञात इंसान की रेल्वे दुर्घटना में मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना मेघनगर में मर्ग क्र0 23/16 धारा 174 जा0फौ0 में अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
नदी मे डुबने से मोत
झाबुआ । फरियादी हिमसिंह पिता रेवसिंह मेंडा, निवासी सातसेरा ने बताया कि मृतिका कान्ता पिता रेवसिंह, उम्र 12 वर्ष निवासी सातसेरा की नदी के पानी में डुबने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना मेघनगर में मर्ग क्र0 24/16 धारा 174 जा0फौ0 में अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें