बगदाद 03 जुलाई(वार्ता) इराक की राजधानी बगदाद में भीड़भाड़ वाले बाजार के इलाके में आज तड़के हुए आत्मघाती कार बम धमाके में कई बच्चों समेत कम से कम 131 लोग मारे गये और सैकड़ों अन्य घायल हो गये । इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। कुछ दिनों बाद ईद के आने के मद्देनजर बाजार में भारी भीड़ थी। लोग सुबह की सहरी खाने के बाद खरीदारी के लिए बाजार गये थे। सूत्रों के अनुसार मध्य बगदाद के शिया बहुल इलाके कर्राडा के व्यस्ततम बाजार में आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरी लॉरी में विस्फोट करके खुद को उड़ा दिया , जिसमें कई बच्चे मारे गये। अधिकारियों के अनुसार विस्फोट में मारे जाने वाले लोगों की संख्या अभी बढ़ने की आशंका है क्योंकि कई लोग इमारत के मलबे में दबे हैं। इस्लामिक स्टेट ने ऑनलाइन बयान जारी करके इस हमले की जिम्मेदारी ली है। आज सुबह इराक के एक और शिया बहुल इलाके अल-शाब में भी कार बम धमाका हुआ, जिसमें पांच लोगों के मारे जाने और 16 अन्य के घायल होने की सूचना है। इस धमाके की अभी किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। विस्फोट के कई घंटे बाद प्रधानमंत्री हैदर अल-अब्दी ने कर्राडा बाजार का दौरा किया।
रविवार, 3 जुलाई 2016
बगदाद आत्मघाती कार बम धमाका : 131 मरे, 200 घायल
Tags
# अपराध
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें