मुजफ्फरपुर 03 जुलाई , बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र स्थित प्राचीन राम जानकी मंदिर से देर रात चोरों ने अष्टधातु की तीन मूर्तियां चुरा ली और विरोध करने पर पुजारी की हत्या कर दी । पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बरियारपुर गांव स्थित राम जानकी मंदिर का दरवाजा तोड़कर चोरों ने वहां रखी राम, लक्ष्मण और सीता की मूर्तियां चुरा ली । इस दौरान विरोध करने पर चोरो ने पुजारी रामशरण दास (70) को जोर से धक्का दे दिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी तथा एक अन्य पुजारी हृद्य दत्त को पीट-पीट कर घायल कर दिया। सूत्रों ने बताया कि श्री दत्त को इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल पुजारी के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ संबंधित थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।
रविवार, 3 जुलाई 2016
मुजफ्फरपुर में पुजारी की हत्या कर मूर्तियों की चोरी
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें