ईद को ले शान्ति समिति की बैठक
संतोष कुमार,बलिया,बेगूसराय।आज बलिया थाना में में ईद के अवसर पर शान्ति के मद्देनजर बलिया के ही स्थानीय गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की गई।इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि ईद के पाक़ मौके पर बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कहीं भी कोई अप्रिय घटना ना घटे और क़ानून बिना समाज के सहयोग से पूर्ण रूपेण एक्ट नहीं कर सकता है।क़ानून को हमेशा समाज का सहयोग चाहिए।हालांकि 7 तारीख़ को ईद होने की पूर्ण संभावना है इसीलिए शहर के आम नागरिक काफी सुकून के साथ ईद मना सकें इसके लिए बलिया थाना हर संभव प्रयास कर रहा है।शांति समिति की बैठक में बलिया निवासी शमशूल जोहा,पूर्व विधायक,सनोज सरोज,मो० फैजु, मो० नगीना,पूर्व जिला पार्षद,मो० सबाब,वार्ड पार्षद एवं शिव नारायण शर्मा मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें