कैलगरी, 04 जुलाई, भारतीय शटलर चौथी वरीय बी साई प्रणीत ने कमाल का प्रदर्शन करते हुये पुरूष एकल और रियो में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे मनु अत्री तथा बी सुमित रेड्डी की शीर्ष वरीय जोड़ी पुरूष युगल में अपने अपने फाइनल जीतकर यहां 55 हजार डालर की ईनामी राशि वाले कनाडा आेपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में चैंपियन बन गये हैं। विश्व के 37वें नंबर के खिलाड़ी प्रणीत ने विजयी अभियान को आगे बढ़ाते हुये पुरूष एकल के फाइनल में तीसरी वरीय कोरिया के ली ह्युन की चुनौती काे एकतरफा अंदाज में 21-12 21-10 से केवल 28 मिनट में निपटाते हुये खिताब अपने नाम किया। पुरूष युगल में मनु और सुमित की शीर्ष वरीय जोड़ी ने मेजबान कनाडा के एड्रियन लू और टोबी एनजी की गैर वरीय जोड़ी को 25 मिनट में 21-8 21-14 से धो दिया और युगल का खिताब अपने नाम किया। ब्राजील के रियो डी जेनेरो में अगस्त में होने वाले ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे मनु और सुमित ने इस खिताब के साथ अपनी ओलंपिक तैयारियों को पुख्ता करने के साथ आत्मविश्वास भी हासिल किया है।
कोरियाई खिलाड़ी ने रविवार को सेमीफाइनल मुकाबले में शीर्ष वरीय भारतीय खिलाड़ी अजय जयराम काे एकतरफा अंदाज में 28 मिनट में 21-9 21-8 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन वह जबरदस्त फार्म में चल रहे अन्य भारतीय खिलाड़ी प्रणीत की चुनौती का सामना नहीं कर सके। विश्व में 44वीं रैंकिंग के कोरियाई खिलाड़ी से प्रणीत ने अपनी पिछली हार का बदला भी चुकता कर लिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच पिछली भिड़ंत गत वर्ष मलेशिया मास्टर्स में हुई थी जहां ह्युन ने जीत दर्ज की थी। पिछले काफी समय से चोटों से प्रभावित रहे 23 वर्षीय प्रणीत ने इस वर्ष ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में दो बार के ओलंपिक रजत पदक विजेता और पूर्व नंबर वन खिलाड़ी मलेशिया के ली चोंग वेई को पहले ही राउंड में हराकर इसी तरह से सुर्खियां बटोरी थीं। आंध्र प्रदेश के रहने वाले प्रणीत को जहां सेमीफाइनल में फ्रांसीसी खिलाड़ी और सातवीं वरीय ब्राइस लेवेरडेज के खिलाफ तीन गेमों तक संघर्ष करना पड़ा था वहीं खिताबी मुकाबले में वह ज्यादा सहज और आत्मविश्वास में नजर आये और आधे घंटे से कम समय में मैच निपटा दिया। प्रणीत ने पहले गेम में एकतरफा अंदाज में लगातार अाठ अंक लिये और 10-2 की शुरूआती बढ़त लेकर कोरियाई खिलाड़ी को संभलने का मौका ही नहीं दिया। ली ने तीन अंक लेकर स्कोर 13-7 किया। प्रणीत ने पहले गेम में चार गेम अंक भी लिये और लगातार बढ़त लेते हुये 21-12 से 1-0 की आसान बढ़त ली। दूसरे गेम में ह्यून और भी कमजोर साबित हुये और भारतीय खिलाड़ी ने इस बार फिर से उसी अंदाज में खेलते हुये लगातार आठ अंक लिये और 8-0 की बढ़त बना ली। इस गेम में चौथी सीड प्रणीत ने एक गेम अंक लिया और गेम 21-10 से जीत खिताब अपने नाम कर लिया।
विश्व में 23वें नंबर के खिलाड़ी मनु और सुमित की जोड़ी को भी मेजबान कनाडाई जोड़ी कोई चुनौती नहीं दे सकी। भारतीय और कनाडाई जोड़ियों पहली बार एक दूसरे का सामना कर रही थीं। रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय पुरूष युगल जोड़ी मनु और सुमित टूर्नामेंट में भाग्यशाली रही और उन्होंने सेमीफाइनल में वाकओवर से प्रवेश किया। सेमीफाइनल में उन्होंने इंडोनेशिया के आंद्रेई आदिस्तिया और कनाडा के डोंग एडम की जोड़ी को लगातार गेमों में हराया था और फाइनल में भी उनका मुकाबला एकतरफा ही रहा। पहले गेम में शीर्ष वरीय भारतीय जोड़ी के सामने कनाडाई जोड़ी ने कुछ संघर्ष करते हुये 2-2 और 3-3 पर बराबरी की लेकिन फिर मनु-सुमित ने तीन अंक लेकर 6-3 से बढ़त ले ली। इसके बाद उन्होंने लगातार अंक लिये और 13-6 की बढ़त ली। पहले ही पिछड़ चुकी कनाडाई जोड़ी ने आखिरी पलों में कुछ संघर्ष नहीं दिखाया और भारतीय खिलाड़ियों ने लगातार सात अंक लेकर 21-8 से गेम जीत लिया। दूसरे गेम में कनाडाई जोड़ी ने काफी चुनौती पेश की लेकिन मनु-सुमित ने लगातार पांच अंक लेकर 7-3 की बढ़त ली। हालांकि लियू-एनजी ने फिर एक समय स्कोर 11-9 से करीब पहुंचा दिया। दोनों जोड़ियों के बीच एक एक अंक के लिये संघर्ष देखने को मिला लेकिन अंतत: शीर्ष वरीय भारतीय जोड़ी ने 21-14 से गेम और खिताब जीत लिया। टूर्नामेंट में अन्य खिलाड़ियों में अजय जयराम, एच एस प्रणय, तन्वी लाड, रूत्विका शिवानी, हर्षील दानी, मनु अत्री और अश्विनी पोनप्पा, जे मेघना और पूर्विशा राम ने भी चुनौतियां पेश की थीं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें