श्योपुर (मप्र) 5 जुलाई, कांग्रेस महासचिव एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) बुजर्ग राजनीतिज्ञो काे अपमानित कर विदाई देती है जबकि कांग्रेस पार्टी सभी बुजुर्ग नेताओ का सम्मान करती है। श्री सिंह ने यह बात यहां पत्रकारों से चर्चा में कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जंहा पूर्व नेता प्रतिपक्ष जमुना देवी को बीमारी के बाद भी पद से नहीं हटाया था और हाल के नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे को लंबे समय से बीमार रहने पर भी उन्हें पार्टी सम्मान दे रही है जबकि भाजपा अपने सक्रिय मंत्री बाबूलाल गौर और सरताज सिंह को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के इशारे पर अपमानित कर बढ़ती उम्र का तकाजा देकर मंत्रिमंडल से निकाल रही है।
एक सवाल के जवाब में श्री सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा और असदुद्दीन ओवेसी दोनों कट्टरता के पोषक है और दोनों हिन्दू-मुस्लिम के बीज दंगा कराकर राजनैतिक लाभ लेने की कोशिश करते है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी गुट आईएस के संदिग्ध पकडे गए हैदराबाद के लड़कों की कोर्ट में पैरवी कर ओवेसी का असली चेहरा सबके सामने आया है वही भाजपा मालेगाव ब्लास्ट में सजा काट रही साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को जाँच एजेंसियो से क्लीन चिट दिलवाकर उसे जेल से बाहर का रास्ता तलाश रही है। श्री सिंह ने मप्र कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन के सवाल पर कमलनाथ या सिंधिया को कमान देने की बात पर कहा कि यह पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के विवेक का मामला है कि वे क्या निर्णय लेती है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें