दस्त रोग नियंत्रण पखवाडा आयोजन पर जिला समन्वय समिति की बैठक संपन्न
जिले में 11 जुलाई से 23 जुलाई तक संचालित सघन दस्त रोग नियंत्रण पखवाड़ा 2016 की लक्ष्य अनुरूप सफलता तथा शालेय स्वास्थ्य टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए जिला टास्क फोर्स समिति एवं आईडीसीएफ जिला स्तरीय अंर्तविभागीय समन्वय समिति की बैठक कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक मंे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं आईडीसीएफ समन्वय समिति के सदस्य डाॅ.आर.आर.भोसलें, एसडीएम श्री राजकुमार खत्री, तहसीलदार सीहोर, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग, सहायक संचालक स्कूल षिक्षा विभाग, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग, नगर पालिका के अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता, जिला टीकाकरण अधिकारी, विष्व स्वास्थ्य संगठन के राज्य समन्वयक डाॅ.जोषी, डिप्टी मीडिया अधिकारी सुश्री उषा अवस्थी, डीपीएम श्री जुनेद कमाल, जिला आईईसी सलाहकार श्री शैलेष कुमार, समस्त बीएमओ, बीसीएम, षिषु रोग विषेषज्ञ जिला चिकित्सालय के अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीहोर उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर डाॅ. खाडे़ द्वारा लक्ष्य अनुरूप सघन दस्त रोग नियंत्रण पखवाड़ा 11 से 23 जुलाई 2016 एवं शालेय स्वास्थ्य टीकाकरण अभियान 25 जुलाई से 31 जुलाई 2016 को शत प्रतिषत सफल बनाने हेतु निेर्देष दिए गए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि शालेय स्वास्थ्य टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 5 से 6 वर्ष,10 वर्ष तथा 15 वर्ष की आयु तक के बच्चों का एक अभियान संचालित कर टीकाकरण किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर द्वारा समस्त बीएमओ तथा जिला षिक्षा अधिकारी को समन्वय बनाकर अभियान की सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही 11 से 23 जुलाई 2016 तक संचालित सघन दस्त रोग नियंत्रण पखवाड़ा अंतर्गत लक्षित बच्चों को दिषा निर्देषानुसार लाभ पहंुचाने के निर्देष मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित समस्त बीएमओ तथा आईडीसीएफ जिला समन्वय समिति के अंतरविभागीय सदस्यों को दिए गए। कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे़ निर्देशित किया गया कि दोनों की कार्यक्रम की सफलता के लिए सूक्ष्म कार्ययोजना बनाकर मैदानी स्तर पर लक्षित बच्चों को लाभ पहुंचाया जाना सुनिष्चित करें।
असहाय व्यक्तियों को दी जाती है मुफ्त कानूनी सहायता
साधन रहित व्यक्तियों को शासन द्वारा मुफ्त कानूनी सहायता दी जाती है। इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यरत है। जिन व्यक्तियों को निःशुल्क विधिक सेवा दी जाती है, उनमें अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति का सदस्य, मानव दुर्व्यवहार या बेगार का सताया हुआ व्यक्ति, स्त्री या अव्यस्क बालक या बालिका, मानसिक रूप से अस्वस्थ या अन्य असमर्थ व्यक्ति, अनपेक्षित अभाव जैसे बहु विनाश जातीय हिंसा या अत्याचार, प्राकृतिक विपदा, औद्योगिक विनाश की दशाओं के अधीन सताया हुआ व्यक्ति, औद्योगिक कर्मकार, अभिरक्षाधीन व्यक्ति एवं समस्त साधनों से 50 हजार रूपये प्रतिवर्ष से कम आमदनी वाला व्यक्ति शामिल है।निःशुल्क विधिक सहायता में न्यायालय फीस, आदेशिका फीस (तलवाना) का भुगतान और किसी विधिक कार्रवाई के सम्बन्ध में अन्य समस्त खर्चे, किसी कार्रवाई को तैयार करने व प्रस्तुत करने के खर्चे, विधि व्यवसायी (वकील) द्वारा प्रतिनिधित्व के खर्चे, विधिक कार्रवाई में निर्णय व आदेश या अन्य दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतिलिपि (नकल) प्राप्त करने या प्रदान करने के खर्चे तथा विधिक कार्रवाई में दस्तावेजों के अनुवाद संबंधी खर्चे शामिल हैं। आवेदन करने के लिए जिला स्तर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण या जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला न्यायालय परिसर तथा तहसील स्तर पर अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति, तहसील न्यायालय परिसर से संपर्क स्थापित किया जा सकता है।
व्यवसाईयों हेतु डीम्ड असेसमेंट की सुविधा
वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा व्यापारियों की सुविधा के दृष्टिगत् वर्ष 2014-15 के लिये डीम्ड कर निर्धारण योजना शुरू की गई है। योजना के तहत व्यवसायी स्वयं अथवा अधिवक्ता के माध्यम से आगामी 29 जुलाई तक आवेदन प्रस्तुत कर योजना का लाभ ले सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी वाणिज्यिक कर अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
बहुमुखी प्रतिभा के धनि थे पटेल|
सीहोर/ पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व निर्यात निगम के अध्यक्ष प्रमोद पटेल का अमेरिका में ह्रदय गति रुक जाने के कारण निधन हो गया| श्री पटेल का जाना सीहोर जिले के लिए एक अपूर्णीय क्षति है| पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल ने कहा की श्री पटेल राजनीती के अलावा संस्कृतिक और खेल गतिविधियों में गहरी रूचि रखते थे में उन्हें श्रुद्धांजलि अर्पित करता हूँ और प्रार्थना करता हूँ इश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दे| श्री राजकुमार पटेल ने सीहोर स्थित स्व० श्री प्रमोद पटेल के निवास स्थान पर पहुंचकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये|
युवक कांगेस ने किया शोक व्यक्त सीहोर|
जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष और पूर्व निर्यात निगम के अध्यक्ष श्री प्रमोद पटेल के निधन पर युवक कांग्रेस और एन०एस०यु०आई ने शोक व्यक्त किया है संगठन ने शोक सभा आयोजित कर स्व० श्री पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित किये है युवक कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा की प्रमोद पटेल का सीहोर के विकास का योगदान हमेशा याद रहेगा| राजनीती के अलावा स्व० पटेल खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधि में अग्रणी भूमिका निभाते थे शोक व्यक्त करने वालो में युवक कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती एन०एस०यु०आई जिलाध्यक्ष आनन्द कटारिया, अभिषेक त्यागी, पियूष मालवीय, गजराज परमार, अवधेश परमार, अनुराग परिहार, मनीष कटारिया, मुस्तुफा अंजुम, देवेन्द्र ठाकुर, विनीत त्यागी, सुरेश परमार, प्रणय शर्मा, शुभम राठौर, राहुल शर्मा, राहुल गोस्वामी, रोहित खत्री, शुभम कचनेरिया, सोनू विश्वकर्मा, दीपक सिसोदिया, प्रणव सोनी, विपिन चौहान, अरुण मीणा, प्रितम ठाकुर, अमन जैन, विशाल मालवीय, उत्तम जयसवाल, मनीष मेवाडा, हर्षित मेवाडा, अश्विन बडकेनिया, गजेन्द्र सिसोदिया, रोहित परमार, हिमांशु बिजोलिया, लल्ला ठाकुर, विपिन ठाकुर, चतरू महेश्वरी, आयुष मालवीय, शुभम रैकवार, सूर्यांश जादोन, यश यादव, धर्मेन्द्र सेन, शुभम भावसार, सुमित राय, धर्मेन्द्र वर्मा, अंकुश मालवीय आदि उपस्थित थे|

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें