रियाे के लिये जमैका टीम में शामिल बोल्ट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 9 जुलाई 2016

रियाे के लिये जमैका टीम में शामिल बोल्ट

bolt-in-jamaica-rio-team
किंग्सटन, 09 जुलाई, हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण राष्ट्रीय ट्रायल्स के बीच से हटे गत ओलिंपिक और विश्व चैंपियन यूसेन बोल्ट को रियो ओलिंपिक के लिए जमैका की टीम में शामिल किया गया है। ग्लेनेर समाचार पत्र की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि जमैका एथलेटिक्स प्रबंधन संघ (जेएएए) की चयन समिति की बैठक में बोल्ट को 100 मीटर और 200 मीटर स्पर्धा में शामिल किया गया है जिसके चलते जमैका ओलिंपिक संघ उन्हें टीम में शामिल करेगा। जमैका की तरफ से हर इवेंट में तीन-तीन धावक ही हिस्सा ले सकते है और इनका फैसला टीम प्रबंधन करेगा। 

बोल्ट गत सप्ताह जमैका चैंपियनशिप में 100 मीटर सेमीफाइनल हीट जीतने के बाद हट गये थे और वह फाइनल में नहीं खेले थे। उन्होंने बताया था कि वह हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण यह फैसला ले रहे हैं। उन्होंने एक फोटो भी शेयर की थी जिसमें उनके बायें पैर में पट्टी बंधी हुयी थी। 29 वर्षीय बोल्ट यदि समय रहते अपनी फिटनेस साबित करते हैं तो टीम में शामिल किए जाने के बाद उनके पास लगातार तीसरे ओलिंपिक में 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर रिले के स्वर्ण पदक जीतने का मौका रहेगा। बोल्ट 22 जुलाई को लंदन में डायमंड लीग में हिस्सा लेने वाले हैं। बोल्ट को जेएएए नियमों के आधार पर ट्रायल से चिकित्सीय छूट दी गयी थी। नियमों के आधार पर धावक यदि बीमार हो अथवा फिट नहीं हो तो उसे एक समयसीमा तक अपनी फिटनेस साबित करनी होगी जिसके बाद टीम में चयन के लिये उनके नाम पर विचार किया जायेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बोल्ट गत सप्ताह फ्रांस में थे और अपने डॉक्टर से इलाज करा रहे थे। वह इस दौरान हल्की ट्रेनिंग भी कर रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं: